भदेसर, (शेलेन्द्र जैन)। उपखंड मुख्यालय पर आए दिन चोरी की घटना हो रही है और चोरों के हौसले बुलंद हैं। आज शनिवार को भदेसर पुलिस थाना परिसर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित लोहार मोहल्ले में सेवानिवृत अध्यापक हरक लाल गर्ग के सूने मकान मे प्रातः 9 से 11 के बीच अज्ञात चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुस गए। घर की अलमारी में रखी दो लाख की नगदी ले उड़े एवं अलमारी का सामान को बिखेर दिया। चोरी की जानकारी गृह स्वामी के घर पहुंचने पर हो पाई।
जानकारी के अनुसार भदेसर निवासी सेवानिवृत अध्यापक प्रातः 8 बजे अपनी पत्नी के साथ खेत पर चला गया। वहीं पुत्र उसके दुकान पर निकल गया। घर पर बहू भी रसोई का कार्य समाप्त करके 9 बजे खेत पर चली गई। 11 बजे के आसपास घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था जिसे देखकर सास बहू के होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला अलमारी के अंदर के लॉकर को भी तोड़ रखा था। पूरे कपड़े बिखरे हुए थे अलमारी में जमीन खरीदने हेतु रखे दो लाख ले उड़े सेवानिवृत शिक्षक को खेत से फोन करके बुलाया गया। गृह स्वामी के द्वारा भदेसर पुलिस को सूचना दी गई। गृह स्वामी की सूचना पर भदेसर पुलिस मौके पर पहुंचे एवं मामला दर्ज किया गया। भदेसर कस्बा निवासी प्रहलाद माली, सत्यनारायण लोहार, राजेंद्र गर्ग, प्रेमदास आदि ने बताया कि कस्बे में आए दिन चोरी की घटना हो रही है तथा चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अब दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। उन्हें किसी प्रकार का भी भय नहीं है। लगातार हो रही चोरी से ग्रामीणों में दशहत व्याप्त हैं।
गृहस्वामी ने पुलिस अधिकारी से चोरी की पर्दाफाश की मांग की हैं।
0 टिप्पणियाँ