Type Here to Get Search Results !

चोरी की मोटर साईकिल खरीदने वाले समेत दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग डिटेन, 13 दोपहिया वाहन बरामद




चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले सहित प्रतापगढ़ व नीमच से चोरी गई मोटर साईकिलों की बरामदगी करने व वाहन चोरों को दबोचने में बड़ीसादड़ी थाना पुलिस कामयाब रही। चोरी की मोटर साईकिल खरीदने वाले सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफतार व एक नाबालिग को डिटेन कर चोरी की 12 मोटर साईकिल व एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 29 जुलाई को कस्बा बड़ीसादड़ी से सपना जैन नामक महिला की स्कूटी माताजी मन्दिर के पीछे अशोक वाटिका के बाहर से कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले जाने के मामले में बड़ीसादड़ी थाने पर प्रकरण दर्ज कर एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व वृत्ताधिकारी बड़ीसादड़ी डॉ. कृष्णा सामरिया के सुपरविजन व मार्गदर्शन में थानाधिकारी देवेन्द्र सिह पु.नि. मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण हाजा मे घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फूटेज देखे गये। कस्बा बड़ीसादड़ी के अशोक वाटिका के बाहर से स्कूटी चोरी कर ले जाते दो जवान उम्र के व्यक्ति नजर आये, उक्त हुलिये के व्यक्तियो की तलाश व आसूचना संकलन कर स्कुटी चोरी करने वाले आरोपी प्रतापगढ़ जिले के एकलिगपुरा थाना जलौदा जागिर निवासी 19 वर्षीय नारायण लाल उर्फ रामनारायण पुत्र छगन लाल मीणा को गिरफ्तार कर विधि से संर्घषरत बालक को डिटेन कर न्यायालय में पेश कर अनुसंधान किया गया। आरोपी ने प्रकरण की घटना में चोरी गई वाहन को आरोपी प्रतापगढ़ जिले के सरवाणिया थाना छोटीसादडी निवासी 19 वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र लालूराम मीणा को बेचना बताया। चोरी की स्कुटी खरीदने वाले आरोपी कन्हैयालाल मीणा को गिरफतार कर उसकी सूचना पर प्रकरण मे चोरी हुई स्कुटी एवं उसके दो अन्य साथियों मालीखेड़ा निवासी निर्मल मीणा एवं ईश्वर लाल मीणा निवासी द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रो से चोरी कर लाई गई विभिन्न कम्पनीयो की कुल 12 मोटर साईकिले बरामद की गयी। प्रकरण में अन्य आरोपी निर्मल मीणा व ईश्वर लाल मीणा की तलाश जारी है।
तरीका वारदात
आरोपियों द्वारा रेकी कर आबादी क्षेत्र से बाहर खेतो या सुनसान जगहों पर चाबी लगी हुई मोटर साईकिले चोरी करना।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में
थानाधिकारी बड़ीसादड़ी देवेन्द्र सिह पु.नि., एएसआई प्रदीप कुमार, कानि. लक्ष्मीनारायण, बहादुरसिह, नानूराम, धर्मीचन्द, रोशन लाल।
विशेष भूमिका कानि. बहादुरसिह, साईबर सैल चित्तौड़गढ के हैड कांनि राजकुमार।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad