10 साल की बालिका को शादी समारोह से उठाया, जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म

बेगूं। उपखंड क्षेत्र बेगूं के पारसोली थाना क्षेत्र में रविवार रात्रि को शादी समारोह के दौरान हवस के भूखे भेड़िए एक युवक द्वारा एक 10 वर्षीय बालिका को उठा कर जंगल में ले जाने एवं उसके साथ दुराचार किए जाने का मामला सामने आया है। 
यह मामला पारसोली थाना क्षेत्र का हैं। जहां रविवार रात्रि को शादी समारोह के दौरान बिंदोली के बाद रात्रि एक- 2 बजे के बीच एक युवक ने एक 10 वर्षीय बालिका को उठाकर जंगल में ले गया और उसके साथ दुराचार कर घायल अवस्था में वापस गांव में लाकर छोड़ दिया। बताया गया कि बालिका द्वारा अपनी आपबीती परिजनों को सुनाने के बाद परिजनों ने आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह मौके से भाग निकला। बालिका के साथ दुराचार की सूचना से पूरे गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया, गांव के लोग एवं परिजन घायल बालिका को लेकर पारसोली चिकित्सालय पहुंचे जहां उसका उपचार शुरू करवाया गया। 
इस आशय की सूचना पर पारसोली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पारसोली एसएचओ लोकपाल सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

मौजूद लोगों ने दुष्कर्मी शंभूलाल भील की कर दी पिटाई
(फोटो- आरोपी शम्भू लाल भील)

चित्तौड़गढ़ के समीपवर्ती माताजी की पांडोली निवासी शंभूलाल उर्फ सोनू पुत्र लादू लाल भील मोतीपुरा ग्राम पंचायत में बिंदोली में शामिल होने आया था। 10 साल की बालिका को जंगल की ओर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वापस आरोपी शंभूलाल भील बालिका को लेकर गांव पहुंचा। वहां पहुंचते ही बच्ची ने अपने पिता को और बाकी घर वालों को सारी बात बताई। इस पर वहां मौजूद लोगों ने दुष्कर्मी शम्भू लाल भील की पिटाई कर दी। मौका देख दुष्कर्मी वहां से भाग निकला। परिवार जन बच्ची को लेकर पहले हॉस्पिटल गए और उसका चैकअप करवाया। सुबह परिवार के लोग बच्ची को लेकर पारसोली थाना पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। वहीं, सूचना पर एडिशनल एसपी रावतभाटा ज्ञानप्रकाश नवल, डिप्टी रतना राम देवासी मौके पर पहुंचे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ