चित्तौड़गढ़। प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में समर ब्रेक 11 मई से होगा। शिक्षा विभाग ने शिविरा पंचांग में आंशिक संशोधन करते हुए 17 मई के स्थान पर 11 मई से ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान निजी कक्षाओं की परीक्षाएं चल रही हैं वह यथावत जारी रहेगी और शिक्षकों व अन्य स्टाफ को स्कूल आना होगा। प्रदेश में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक स्कूल में बालक बालिकाओं का 11 मई से सत्र अंत तक अवकाश रहेगा। जिन कक्षाओं की वार्षिक व बोर्ड परीक्षाएं हैं वह विद्यार्थी परीक्षा के दिन परीक्षा देने स्कूल व परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे। सभी परीक्षाएं पूर्ण होने के बाद उन्हें भी अवकाश रहेगा। यह अवकाश शिक्षकों के लिए नहीं रहेगा।
0 टिप्पणियाँ