निंबाहेड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के दिशा निर्देशन में 13 पुलिस थानों के 104 प्रकरणों में जप्त अवैध अफीम, डोडाचूरा, स्मैक, ब्राउन शुगर और गांजा को नष्टीकरण जे.के. सीमेंट वर्क्स मांगरोल प्लांट के इंसीलेटर में किया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि चित्तौड़ जिले के 13 पुलिस थानों में दर्ज 104 प्रकरणों में से 75 प्रकरणों में अवैध मादक पदार्थ 365 क्विंटल 43 किलो डोडाचूरा, 15 प्रकरणों में एक क्विंटल 75 किलो गांजा, 8 प्रकरणों में 270 ग्राम स्मैक व स्मैक उपकरण,6 प्रकरणों में 2 किलो ब्राउन शुगर जो जिला पुलिस द्वारा जब्त किया गया था और काफी लंबे समय से विभिन्न थानों में पड़ा हुआ था। माल खानों में इस कारण अन्य सामान रखने की जगह नहीं बची थी। इसी के चलते मादक पदार्थ को जिला औषधि व्ययन समिति चित्तौड़गढ़ की देखरेख में जे.के. सीमेंट वर्क्स मंगरोल के प्लांट में नष्ट किया गया।
0 टिप्पणियाँ