चार जगहाें पर दबिश देकर जुआ सटटा खेलते 07 अभियुक्त गिरफ्तार, 7140 रूपये की राशि जब्त

निम्बाहेड़ा। जुआ सट्टे पर निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक ही दिन में चार जगह दबिश दे कर 7 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया हैं। वृताधिकारी आशीष कुमार के सुपरविजन में कोतवाली थानाधिकारी कैलाशचन्द्र साेनी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही, जानकारी के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार को मुखबीर से सूचना मिली की नेहरू पार्क, कुई के पास कस्बा, जावद दरवाजा, बस स्टेण्ड पर कई व्यक्ति जुआ की पर्ची काट रहे है। वगेरा सुचना पर सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार, मुरलीदास, मदनलाल, अर्जुन सिह, हेडकानि विनोद कुमार, कानि अशाेक, दिनेश सिहाग, अमित, रतनसिह, जीतराम की टीम का गठन किया गया व अलग अलग टीमों का गठन कर कार्यवाही की गई। पुलिस ने राजु जागेटिया पिता हरीश जागेटिया उम्र 21 साल निवासी नया बाजारथाना, निक्कु पिता कृष्ण पाल सिह जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी हाउसिग बोर्ड, साेनु पिता राजेश जाति बेरवा उम्र 20 साल निवासी चन्दन चौक कंघी मोहल्ला, दिनेश पिता प्यार चन्द जी जाति कुमाहर उम्र 35 साल निवासी कुम्हारो भटटा, अकसत पिता सत्यनारायण गौड जाति ब्राह्रमण उम्र 20 साल निवासी नवाबगंज, साहिल खां पिता फारूख खां उम्र 19 साल निवासी पेंच तलाई, लखन पिता मनोहर लाल जाति पंडित उम्र 29 निवासी आजाद चौक को गिरफ्तार किया। उनसे 7160 रूपये बरामद किये जाकर हर 7 मुल्जिमान द्वारा सार्वजनीक स्थान पर सट्टे की पर्ची काटना व कटवाना जिससे एक को लाभ व अन्य को हानि हाेने से धारा 13 आर पीजीओ का अपराध होना पाया जाने से सातों को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम अनुसधान जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ