चित्तौड़गढ़। सदर थानान्तर्गत मिले एक अज्ञात साधु का शिवसेना की ओर से अंतिम संस्कार किया गया।
सदर थाना सीआई हरेन्द्र लोधा के निर्देशानुसार एसआई कालुसिंह ने बताया कि कपासन रोड़ पर नरपत की खेड़ी के पास एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव लावारिस स्थिति में मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को जिला चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया। पहने हुए कपड़ों से उसके साधु होने का अनुमान लगा कर शिनाख्ती के प्रयास किये गये। कोई जानकारी नहीं मिलने पर शव को शिवसेना को सुपुर्द किया गया जिसका सिटी मोक्षधाम में जिला प्रमुख गोपाल वेद, धनेत के देव किशन शर्मा, भेरूलाल शर्मा, पप्पू गुर्जर, नवीन वर्डिया, रमेश ईनाणी, प्रहलाद लौहार, मनीष धोबी, दुर्गेश ओड़, राजेश वाल्मीकि, सुरेश तेली की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया।
0 टिप्पणियाँ