निम्बाहेड़ा। नगर में मानव सेवा से जुड़े उद्देश्योें को लेकर गठित किये गये उदय संघ व्दारा स्थानीय जिला चिकित्सालय में राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के 72 वे जन्मदिन के अवसर पर आयोजित दिनांक 5 मई से 6 मई तक कुल 2 दिवसीय निःशुल्क नैत्र परीक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ।
उदय संघ के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया की शिविर के प्रथम एवं दुसरे दिन अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे जहां शिविर में लगभग 750 मरीजों का पंजीयन हुआ, 35 मरीजों के आंखो के आपरेशन हेतु चयन किया तथा शिविर में मरीजांे के लिए 300 चश्मे बनाए गए। नेत्र शिविर में डॉ महेंद्र कुमार जी वर्मा व उनकी टीम शिवराम सिंह निगम प्रशांत कटियार हाजी मोहम्मद पूजा अमीन,पुरन, सागर का सहयोग रहा और दीपक ऑप्टिकल व कृष्णा ऑप्टिकल एंड वॉच का चश्मे बनाने में विशेष सहयोग रहा। मंत्री आंजना ने जरूरतमंद व गरीब लोगों की मदद के लिए लगाए गए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए उदय संघ के समस्त पदाधिकारियांे एवं शिविर में सहयोगी चिकित्साकर्मियों एवं नर्सिग स्टाफ सेवाओं की सराहना की।
शिविर के समापन पर संघ संस्थापक पवन कुमार सिंह अध्यक्ष नरेश कुमावत, उपाध्यक्ष दुर्गेश अग्रवाल निधिश शर्मा, राजेश डाणी, रोहिताश कुमावत, भरत तेली ,दिलीप बेरवा गौरी शंकर लोहार ,राजेंद्र पुनिया, शीतल कुमार मेहता, महावीर जैन, जितेंद्र कुमार सोनी, चिकित्साकर्मी एवं नर्सिग स्टाफ सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ