चित्तौड़गढ़। सदर थाना में दर्ज 14 लाख की एक ठगी के मामले में फरार आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया हैं। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। फरार आरोपी ने सितंबर 2021 में प्लॉट बेचने के डील में एक महिला का नकली बेटा बनकर आया था। इस मामले में महिला आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है। सदर थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सोढा ने बताया कि सितंबर महीने में एक जमीन बेचने के लिए चार जनों ने नकली दस्तावेज बनाकर प्रॉपर्टी डीलर से 14 लाख रुपए ऐंठ लिए। जमीन को किसी विधवा महिला के नाम बताया और नकली आधार कार्ड बताकर महिला को पेश किया। इस मामले में एक व्यक्ति राजेश पुत्र चांदमल सोनी महिला का नकली बेटा बनकर आया था। प्रकरण के बाद राजेश फरार हो गया। राजेश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया और पुलिस पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया। चित्तौड़गढ़ शहर के कुंभानगर निवासी नवनीत पुत्र एन.एस. मोदी ने 17 सितंबर को इस मामले में धोखाधड़ी की सदर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
0 टिप्पणियाँ