डेंगू के विरुद्ध प्रथम दिन 25 हज़ार से अधिक घरों का सर्वें, 510 बुखार के रोगी मिले

चित्तौड़गढ़। डेंगू के विरूद्व अभियान के अन्तर्गत प्रथम दिन जिले में एन्टीलार्वा एन्टी एडल्ट गतिविधियां आयोजित की गई। जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर आमजन के सहयोग से सोर्स रिडक्षन की कार्यवाही की गईं। 
प्रथम दिन 25350 घरों का सर्वे किया गया। जिसमें 510 बुखार के रोगी पाये गये, जिनकी मौके पर ही ब्लड स्लाईड बना कर, मौके पर ही चिकित्सकीय आमूल उपचार प्रदान किया गया। जिले में 460 सर्वे टीमे कार्य कर रही है। सर्वे दलों ने 8,540 कुलर, 2,242 परिन्डे, 1,245 गमलो से अनुपयोगी पानी खाली करवाया।
 टीमों द्वारा 360 स्थानों पर टेमीफॉस एवं 945 स्थानों एमएलओ डाला गया। 251 स्थानों पर लार्वा पाया गया जिसका नष्टीकरण किया गया। डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि डेंगू विरूद्व 7 दिवसीय अभियान की शुरूआत 08 मई से प्रारम्भ की गई है। उन्होंने बताया कि मादा एडिज एजिप्टी मच्छर के काटने से डेंगू होता है। आमजन मच्छर को उसके उपर धारियो से पहचान सकते है। प्रायः यह मच्छर ज्यादा ऊंचाई पर नही उड़ पाता है। विशेष बात यह है कि यह मच्छर दिन में काटता है।
 उन्होंने बताया कि यदि शरीर की त्वचा पर गुलाबी चकते दिखाई पड़े तो व्यक्ति को अर्लट हो जाना चाहिये। तेज सिर दर्द, शरीर में दर्द, ब्ल्ड प्रेशर का कम होना, तेज बुखार जैसे लक्षण प्रतित हो तो शीघ्र ही चिकित्सक से राय ले। 
एलाईजा मशीन से डेंगू की जांच सुविधा सांवलिया राजकीय जिला चिकित्सालय एवं उपजिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा में उपलब्ध है। शेष चिकित्सा संस्थानों पर प्रथम दृष्टया कार्ड टेस्ट उपलब्ध है। अतः लक्षण पाये जाने पर आमूल उपचार चिकित्सक की सलाह से आवश्यक ले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ