भारत स्काउट व गाइड का कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ, समर कैम्प में भाग लेने हेतु 25 मई अंतिम तिथि


चित्तौड़गढ़, (सलमान)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में चित्तौड़गढ़ शहर के बालक, बालिकाओं व महिलाओं के लिये ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 17 मई से 25 जून 2022 तक समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक राजकीय पुरूषार्थी उच्च माध्यमिक विद्यालय पाडनपोल चित्तौड़गढ़ एवं श्री कालिका ज्ञान केन्द्र माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर में किया जा रहा है। शिविर में बालकों के लिए 06 से 15 वर्ष तक एवं बालिकाओं व महिलाओं के लिए 06 से 40 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित की गई है। शिविर में भाग लेने हेतु संभागी 25 मई तक पंजीकरण फार्म मय पंजीकरण शुल्क (स्काउट गाइड संभागी 150/- रूपये व अन्य संभागी 250/- रूपये) 25 मई तक जमा करा कर किसी भी 2 विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। पंजीकरण फार्म शिविर केन्द्र पर निर्धारित समय पर एवं स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बी.पी.पार्क किला रोड, चित्तौड़गढ़ से कार्यालय समय पर प्राप्त कर सकते हैं। 
चन्द्र शंकर श्रीवास्तव, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट), चित्तौड़गढ़ ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय जयपुर के सत्र 2022-23 के वार्षिक कार्यक्रम एवं निर्देशानुसार ग्रीष्मावकाश में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने, उनमें श्रम के प्रति निष्ठा एवं स्वावलम्बन, आत्मविश्वास, सुनागरिकता आदि गुणों के विकास की दृष्टि से ग्रीष्मकालीन अभिरूचि एवं कौशल विकास अभिरूचि़ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कई वर्षों से किया जाता रहा है। गत 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नहीं हो पाने से बालक-बालिकाओं को ग्रीष्मावकाश में अपनी अभिरूचि व कौशल को निखारने का अवसर नहीं मिल पा रहा था, लेकिन 2 वर्ष बाद पुनः राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन अभिरूचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 17 मई 2022 से 25 जून 2022 प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक राजकीय पुरूषार्थी उच्च माध्यमिक विद्यालय पाडनपोल चित्तौड़गढ़ एवं श्री कालिका ज्ञान केन्द्र माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर में किया जा रहा है। 
शिविर संचालक श्रीमती शीला दशोरा, श्री कालिका ज्ञान केन्द्र माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर ने बताया कि शिविर के अन्तर्गत मेहंदी, नृत्य, ब्यूटीशियन, घरेलु साज सज्जा, जूटवर्क, सॉफ्ट टॉयज, ज्वैलरी मेकिंग, संगीत, वाद्ययंत्र- ढोलक, हारमोनियम, कम्प्यूटर, सिलाई, पेंटिंग, स्पोकन इंग्लिश आदि विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दक्ष एवं अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा। इसके साथ ही शिविर में संभागियों को स्काउट गाइड गतिविधि, आत्मरक्षा, आपदा प्रबन्धन, स्काउट गाइड खेल, घरेलू नुस्खे, व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ