विधायक मद से निर्मित खुले बरामदे का लोकार्पण


चित्तौड़गढ़, (सलमान)। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने मानपुरा में विधायक मद से निर्मित खुले बरामदे का गुरुवार को लोकार्पण किया।
विधायक प्रवक्ता  गिरीश  दीक्षित ने बताया कि शहर के निकट स्थित मानपुरा में आमजन की सुविधार्थ विधायक मद से 5 लाख की लागत से बनाए गए खुले बरामदे का लोकार्पण कार्यक्रम विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को आयोजित किया गया। 
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने कहा कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। विधायक आक्या ने कहा कि वह आमजन की समस्याओं के समाधान को लेकर सदैव तत्पर रहते हैं।
विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि उक्त मौके पर भूमि विकास बैंक चेयरमेन कमलेश पुरोहित, प्रधान देवेंद्र कवंर, बस्सी मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह खरड़ीबावड़ी, सरपंच रणजीत सिंह भाटी, बालू राम कुमावत, गोपाल कुमावत, रतन गेन्धर, पूर्व सरपंच सत्यनारायण वैष्णव, सत्यनारायण कुमावत, सरपंच कंकू देवी, विकास अधिकारी परमेश्वर दास वैष्णव, राजकुमार बेरा, मनोहर कुमावत, भंवर लाल कुमावत, रमेश चन्द्र खन्ना, किशन लाल धनेरिया, देवी लाल अडाणियां, घनश्याम खनारिया सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ