डूंगला, (विमल नलवाया)। उपखण्ड क्षेत्र की संत नगरी मलूकदासखेड़ी में नवनिर्मित राम मंदिर में मूर्ति एवं कलश स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महामंडलेश्वर संत चेतनदास महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। शुक्रवार सुबह 8:31 बजे मूर्ति, कलश स्थापना, शिव परिवार, हनुमान जी की मूर्ति, धवज दंड एवं मंदिर के बाहर दो हाथियों की स्थापना की गई।
यहां पर पिछले पांच दिन से हवन यज्ञ एवं सामूहिक भंडारा चल रहा है जिसमें क्षेत्र के लोग एवं साधु ब्राह्मण भाग ले रहे हैं।
मूर्ति स्थापना पर हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी बंधु साधु संत पंहुचे। यहां नवनिर्मित मंदिर लगभग 35 लाख रुपए की लागत से बना है जो गांव के 120 परिवारों ने मिलकर सामूहिक रूप से सहयोग किया है।

0 टिप्पणियाँ