चित्तौड़गढ़। गंगरार थाना पुलिस में दर्ज सोलर सिस्टम लगाने के नाम पर 26 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं। न्यायालय में पेश करने पर अभियुक्त को 7 दिन का पीसी रिमांड पर भेजा हैं। जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल को प्रार्थी लियाकत अली पिता अब्दुल लतीफ जाति मंसूरी उम्र वयस्क निवासी स्टेशन गंगरार जिला चित्तौडगढ राज ने अभियुक्त फारूक पिता सतार मोहम्मद जाती मंसूरी व ईसाक पिता सत्तार मोहम्मद जाती मंसूरी निवासीयान पारलिया खेड़ा थाना रायला जिला भीलवाड़ा और जाकिर पिता मीठू मास्टर जाती मंसूरी निवासी रूपपुरा थाना शाहपुरा जिला भीलवाड़ा के खिलाफ रिपोर्ट पेश की कि तीनों मई 2021 में मुझ प्रार्थी की दुकान तेजस इलेक्ट्रिकल्स पर आए और आकर मुझे सोलर सिस्टम के बारे में बताया और समझाया कि दूसरी कम्पनी के बजाय हमारे यहां से सोलर सिस्टम लगवाओं, हम जल्दी व कम लागत में सोलर का सिस्टम लगाते हैं। इस प्रकार मुझे विश्वास में लिया प्रार्थी भी अपने ग्राहकों को इसके बारे में समझाया तो ग्राहक भी तैयार हो गए और मुल्जिमान मेरी दुकान पर आते और ग्राहको से ऑर्डर और लागत मूल्य लेकर चले जाते। इस प्रकार मुल्जिमानों ने 5-7 ग्राहकों को समय पर सोलर सिस्टम लगा दिया जाना उन लोगों ने बताया था। इस कारण प्रार्थी भी मुल्जिमानों पर पूरा यकीन हो गया तो प्रार्थी और ग्राहकों को सोलर लगवाने हेतू कहा जो भी प्रार्थी की दुकान पर ग्राहको को बुलाया ग्राहको को विश्वास दिलाया।
जिस पर 14 नये ग्राहक भगवान लाल बिलवाल, दिनेश चन्द्र सुवालका, जमीला बेगम, परवीन कुमार सक्सैना, मनोहर लाल शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, रेखा काखानी, मोहम्मद इमरान मंसूरी, उकार जाट सौभाग्य होटल सोनियाणा, रतन रेगर, राहुल बंजारा, अशोक कुमार सनाढय, औंकार सिंह, रत्नेश पाराशर सभी से मिटीग कर उनको विश्वास में लेते हुये ग्राहकों से लागत मुल्य लेकर अपने बैंक अकाउण्ट का चैक ग्राहकों के नाम से भरकर दे दिया और विश्वास में ले लिया। शुरू में सोलर सिस्टम 45 दिन में
लगा कर देने की बात कही फिर ऑर्डर में मुल्जिमानों ने 90 दिन का टाइम दिया। जब 90 दिन बीत गए तो गाहको के फोन आने लगे की सोलर लगाने वाले आये नहीं। उन्हे बात करके बुलाये। जिस पर प्रार्थी ने उनसे बात कि तो बताया की कम्पनी में माल उपलब्ध नही होने से सोलर तीन महीने बाद लगेंगे। इस प्रकार मुझ व मेरे ग्राहकों द्वारा फोन करने पर आगे से आगे टालमटोल करते रहे। फिर फोन भी उठाना बन्द कर दिया। प्रार्थी के नम्बर को भी ब्लैक लिस्ट में डाल दिए है। प्रार्थी किसी और के फोन से फोन लगाता हूँ तो मुझे जान से मारने की धमकियाँ दे रहे है। और कह रहे है कि जो करना हो कर लेना तू हमारा कुछ नहीं बिगाड सकता। इधर मेरे सारे ग्राहक सोलर सिसटम नही लगने के कारण मुझे रात दिन परेशान करने लग गए है। मुल्जिमानों ने प्रकाश एन्टरप्राईजेज नाम से भीलवाडा में अपनी एक दुकान भी खोल रखी है और इसी नाम से ग्राहकों का ऑर्डर भरते थे। प्रार्थी के ग्राहक जिनका ऑर्डर भरकर उनसे लागत मूल्य लेकर ग्राहकों के नाम से चैक जारी कर दिए।
इन ग्राहकों के सोलर के नाम से लिए रुपए
सोलर सिस्टम लगाने वाले ग्राहक भगवान लाल बिलवाल गंगरार एक लाख 60 हजार रूपये, दिनेश चन्द्र सुवालका सांवता एक 70 हजार रूपये, जमीला बेगम निम्बाहेड़ा के एक 60 हजार रूपये, परवीन कुमार सक्सैना निम्बाहेडा के 2 लाख 35 हजार रूपये, मनोहर लाल शर्मा पाण्डोली के एक लाख रूपये, सत्यनारायण शर्मा आरणी एक 25 हजार रूपये, रेखा काखानी गंगरार के 70 हजार, मोहम्मद इमरान मंसूरी नरपत की खेड़ी एक 85 हज़ार, होटल सोभाग्य सोनियाणा 10 लाख रुपए, रतन रेगर गंगरार के 48 हज़ार रूपये, राहुल बंजारा जीवा नाई का खेडा के 38 हजार रूपये, अशोक कुमार सनाढ्य गंगरार के 95 हजार रूपये, औंकार सिंह गंगरार के एक 40 हजार रूपये, रत्नेश पाराशर चित्तौड़गढ़ के एक 70 हजार रूपये आदि 14 ग्राहकों का सोलर ऑर्डर लेकर उनसे 26 लाख 96 हजार रोकड़ मुल्जिमानों ने ले लिए। नौ ग्राहकों को इसके बदले चैक दे दिए और 5 ग्राहकों को बाद में चार को चैक दे दिए। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला चितौड़गढ़ श्रीमति प्रीति जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कैलाश सान्दु के निर्देशन
एवं वृताधिकारी सीताराम के निकट सुपरविजन में चलाये जा रहे फरार अपराधियों की धरपक्कड़ अभियान के मध्यनजर थानाधिकारी शिव लाल मीणा पु.नि थाना गंगरार के नेतृत्व में थाना हाजा से विशेष टीम धूड़ाराम सउनि मय जाप्ता द्वारा हयुम्न इंटेलिजेंस एवं तकनिकी साधनों द्वारा प्रकरण में धोखाधडी कर छल कपट पूर्वक रूपये हडपने के वांछित अभियुक्त जाकिर हुसैन पिनारा पिता मीठू मास्टर सा जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी रूपपुरा थाना फुलिया कंला जिला भीलवाडा को गिरफ्तार कर शुक्रवार को पेश कर 07 दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। अभियुक्त द्वारा सोलर उर्जा के पैनल लगाने के नाम पर लोगों से एडवान्स में रूपये ले कर रूपयो को खुर्दबुर्द कर देना व सोलर पेनल भी नहीं लगाना पाया। धोखाधड़ी कर रूपये हड़पने व अन्य अभियुक्तगणो की तलाश के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।
0 टिप्पणियाँ