चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की बैठक 17 मई, मंगलवार को होगी।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक सहीराम ने बताया कि कलेक्ट्रेट समिति कक्ष में 17 मई को सुबह 11 बजे होने वाली इस बैठक में जिले में उद्योग क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं विवादों पर चर्चा कर उनके निवारण का प्रयास किया जाएगा। बैठक में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी भी उपस्थित होंगे।
0 टिप्पणियाँ