चित्तौड़गढ़। सभापति संदीप शर्मा ने शनिवार को सेंती एवं भोई खेडा क्षैत्र का निरीक्षण कर वहां सरकारी रिक्त पड़ी भूमियों को चिन्हीत कर उन्हे विकसित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव ने बताया कि, सेंती क्षैत्र में मधुवन, बापूनगर, सेगवा हाउसिंग बोर्ड आदि क्षैत्रो से पार्षदगण शेलेन्द्रसिंह शक्तावत, रीना धाकड, दि़प्ती मेनारिया, पूर्व पार्षद गोविन्द शर्मा एवं क्षैत्रवासियो काफी लम्बे समय से उक्त क्षैत्र मे खेल मैदान विकसित किये जाने की मांग की जा रही थी, इनको ध्यान मे रखते हुए शनिवार को सभापति संदीप शर्मा ने अधिकारियो के साथ बिरला हॉस्पीटल के पीछे नगर परिषद की रिक्त पडी भूमि को चिन्हीत करते हुए वहॉ खेल मैदान बनाये जाने के निर्देष दिये। सभापति द्वारा अधिकारियो को निर्देषित किया गया कि, तुरन्त ही इस भूमि पर प्लान बनाकर साफ-सफाई, झांड झंकाड आदि हटाया जावे एवं बाउण्डीवाल का निर्माण प्रांरभ किया जावे, इसके पष्चात वहॉ नियोजित तरीके से खेल सुविधाये विकसित करते हुए वाकिंग ट्रेक एवं आवष्यकतानुसार अन्य खेलो के लिए सुविधायें विकसित की जावे ताकि क्षैत्रवासी एवं खेल प्रेमियो को प्रातःकालीन भ्रमण के साथ-साथ खेलो के अभ्यास उचित स्थान उपलब्ध हो सके।
भोई खेडा क्षैत्र मे पडी रिक्त भूमियों को किया जावेगा विकसित
सभापति संदीप शर्मा ने शनिवार को ही भोई खेडा क्षैत्र मे पडी परिषद की रिक्त भूमियों को चिन्हीत करते हुए वहॉ एक भव्य उघान तथा एक खेल मैदान विकसित करने हेतु पार्षद कन्हैयालाल माली, बृजकिषोर स्वदेषी, तेजु भोई, नारायण भोई के साथ दौरा किया।
इस अवसर पर सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि, भोई खेडा क्षैत्र काफी पुराना होकर यहॉ प्राचीनतम संगम महादेव का मंदिर स्थित है एवं साथ ही चितौडगढ के इतिहास से जुडा गोराबादल का पेनोरमा बना हुआ है।
अतः इस क्षैत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किये जाने हेतु कार्ययोजना बनाई जावेगी तथा इस पूरे क्षैत्र का सुनियोजित ढंग से विकास किया जाकर यहॉ युवा एवं खेलप्रेमियो हेतु एक खेल मैदान बनाया जावेगा, साथ ही एक विषाल एवं भव्य पार्क का निर्माण किया जावेगा। इसके अलावा यहॉ जो परिषद की रिक्त पडी भूपट्टियो पर हरित पट्टीया विकसित की जावेगी एवं संघन वृक्षारोपण कर पर्यावरण की दृष्ठि से इस क्षैत्र मे हरियाली विकसित की जावेगी।
इसके साथ ही यहॉ परिषद की रिक्त भूमि पडी होने से कातिपय अतिक्रमियो द्वारा इन पर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसको भी हटाये जाने के निर्देष अधिकारीयों को दिये, इसके साथ ही वहॉ प्राकृतिक नाले मे मिट्टी डालकर उस पर किये जा रहे अतिक्रमण को भी हटाये जाने के निर्देष दिये ताकि प्राकृतिक जल स्त्रोत मे किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नही हो।
उल्लेखनीय है कि, भोई खेडा, कीर खेडा क्षैत्र मे काफी बडी आबादी निवास करती है तथा यह क्षैत्र शुरू से ही अव्यवस्थित रूप से बसावत होकर यहॉ के नागरिको को पूर्ण सुविधा का अभाव रहा है। अतः सभापति संदीप शर्मा द्वारा सभी क्षैत्रवासियो की मांग को देखते हुए इस क्षैत्र मे रिक्त पडी सभी सरकारी भूमियों को विकसित किये जाने के निर्देष दिये।
इस दौरान अधिषाषी अभियन्ता प्रषान्त भारद्वाज, सहायक अभियन्ता मुनीर अली, कनिष्ठ अभियन्ता नरेन्द्रसिंह, हरिमोहन प्रजापति, जागृति बंसल, सहायक नगर नियोजक रिटा मीणा, सव्रेयर सोमेन्द्रसिंह, नंदकिषोर चंगेरिया, अतिक्रमण निरोधक दल के देवेन्द्र मेनारिया, गैराज से किषनसिंह सहित क्षैत्रवासी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ