चित्तौड़गढ़ में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर कवि सम्मेलन 2 जून को


चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आगामी 2 जून को इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सुनहरा राजस्थान एवं एवन टीवी न्यूज़ चैनल व आयोजन सहयोगी नगर परिषद के तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। कवि सम्मेलन में ख्याति प्राप्त कवि भाग लेंगे। कार्यक्रम समन्वयक सलमान मंसूरी ने बताया कि इस कवि सम्मलेन में रायगढ़ छत्तीसगढ़ से पद्मश्री ड़ॉ. सुरेंद्र दुबे,  नई दिल्ली से सरिता शर्मा, गुलावटी यूपी से ड़ॉ. अर्जुन सिसोदिया, उदयपुर से सिदार्थ देवल, भीलवाड़ा से योगेंद्र शर्मा, शाहपुरा से  कैलाश मंडेला और कांकरोली से हास्य कवि सुनील व्यास आदि हास्य श्रृंगार, वीररस के अलावा गीत और कविताओं के प्रसिद्ध कवि अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ