आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगाते 4 गिरफ्तार, नकदी, लेपटॉप, मोबाइल बरामद, लाखों का मिला हिसाब


चित्तौड़गढ़। जिला विशेष टीम और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 4 बुक्की को गिरफ्तार किया हैं। लेपटॉप, मोबाइल सहित नकदी व लाखों का हिसाब मिला हैं। 
पुलिस मुख्यालय एवं अन्य उच्चाधिकारियों के निर्देशन में संगठित अपराधों के विरूद्ध
जिलें हाजा में कार्यवाहियां की जा रही है। एसपी प्रीति जैन द्वारा जिले हाजा में
अवैध जुआ/ सट्टा के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को डीएसटी टीम को जरिये मुखबीर के सूचना मिली की पुलिस थाना सदर चित्तौड़ के अन्तर्गत नेहरू नगर सेंती स्थित एक मकान के ग्राउण्ड फ्लोर पर बने कमरों में कुछ व्यक्तियों द्वारा आई.पी.एल. (किकेट मैच) पर सट्टा लगाया जा रहा हैं।
 कार्यवाही के लिए कैलाश सिंह सांदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व बुद्धराज वृत्ताधिकारी वृत्त चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में उक्त सूचना से डीएसटी ने सुरेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक थाना सदर चित्तौड़गढ़ को अवगत करवाया। उपनिरीक्षक नियमानुसार वैधानिक तरिके से कार्यवाही करते हुए मय जाप्ते के सम्बन्धित मकान पर पहुंचे। पुलिस टीम ने नियमानुसार मकान के ग्राउण्ड फ्लोर के अन्दर प्रवेश किया तो मौके पर 4 व्यक्ति 2 लेपटॉप तथा मोबाईलों से आई.पी.एल क्रिकेट मैच पर दाव लगा रहे थे। पुलिस टीम ने मौके से तलाशी में कागजों पर 4 लाख 96 हजार रूपये का हिसाब, 17 मोबाईल, 2 लेपटॉप व 13100 रूपये नगद जब्त कर उक्त चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस थाना सदर चित्तौड पर राजस्थान जुआ अधिनियम की धारा 3/4 के तहत सुरेन्द्र सिंह उप निरीक्षक द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अजयपाल पिता ऊंकार जाति सेन उम्र 24 साल निवासी भदेसर पुलिस थाना भदेसर जिला-चित्तौड़गढ़।
2. शांति लाल उर्फ पिन्टु पिता जगदीश चन्द्र जाति धाकड उम्र 23 साल निवासी टाई का खेड़ा पुलिस थाना सदर निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़।
3. सांवरिया पिता सत्यनारायण सोमाणी उम्र 27 साल निवासी राजगढ़ पुलिस थाना पारसोली जिला चित्तौड़गढ़।
4. राहुल पिता किशोर जाति सेन उम्र 23 साल निवासी डाक बंगला रोड निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया।

जब्तशुदा सामान

1. चार लाख 96 हजार का हिसाब,
2. 17 मोबाईल
3. 2 लेपटॉप
4. 13100 रूपये नगद

कार्यवाही में ये थे शामिल
टीम द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से आसूचना संकलन कर कार्यवाही कराने में सहयोग किया। टीम में विक्रम सिंह प्रभारी जिला विशेष टीम, सुरेन्द्र सिंह उ.नि. सदर चित्तौड, भूपेन्द्रसिंह हैड कानि 1018, मदनलाल हैड कानि
913, सुरेन्द्र पाल कानि 550, प्रहलाद कानि 67, चन्द्रकरण सिंह कानि 855, मुनेन्द्र सिंह कानि 605, मिठू लाल कानि 175, राजदीप सिंह कानि 393, दिनेश कुमार कानि 698, दुर्गाराम कानि 248, अजय कानि 234 शांति लाल चालक
कानि 1286 आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ