4 किलोग्राम अफिम सहित दो गिरफ्तार, मोटरसाईकिल जब्त


चित्तौड़गढ़। एसपी श्रीमति प्रीति जैन द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थों की धरपकड अभियान के तहत एएसपी कैलाशसिंह सांदू व डिप्टी आशीष कुमार वृत निम्बाहेड़ा, तुलसीराम थानाधिकारी थाना सदर निम्बाहेड़ा के सुपरविजन में नारू लाल उ.नि. ईन्चार्ज थाना सदर निम्बाहेड़ा मय जाप्ता के द्वारा शनिवार को निम्बाहेडा–चित्तौड़गढ़ हाईवे रोड़ थाना के सामने सरहद अहीरपुरा पर दौराने नाकाबंदी नीमच की तरफ से आ रही एक हिरो एच. एफ डिलक्स मोटरसाईकिल बिना नम्बरी को रोककर नाम पता पुछा तो चालक ने अपना नाम कैलाश पिता मांगी लाल जाति गुर्जर उम्र 38 साल निवासी
देवरी ख्वासा थाना मनासा जिला नीमच (एम.पी) होना बताया। मोटरसाईकिल की चालक सीट के पीछे बैठे व्यक्ति का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम राकेश पिता गणपत लाल जाति मेघवाल उम्र 22 साल निवासी देवरी ख्वासा थाना मनासा जिला नीमच (एम.पी) होना बताया। उक्त
मोटरसाईकिल की नियमानुसार तलाशी ली गयी तो कैलाश व राकेश के कब्जे शुदा हीरो एच.एफ डिलक्स बिना नम्बरी के सीट कवर के अन्दर छिपायी हुई दो प्लास्टिक की सफेद थैलीया मिली, जिनको कब्जे पुलिस ली जाकर तोल किया गया तो अवैध अफिम का वजन 04 किलोग्राम मय
प्लास्टिक की थैलियों के हुआ। अवैध अफिम व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बिना नम्बरी को जप्त किया जाकर अभियुक्तगण कैलाश व राकेश को गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्तगण से जप्त शुदा अवैध अफिम की खरीद फरोख्त के सम्बंध में विस्तृत पुछताछ की जा रही है। 

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त:- 
1. कैलाश पिता मांगी लाल जाति गुर्जर उम्र 38 साल निवासी देवरी
ख्वासा थाना मनासा जिला नीमच (एम.पी)

2. राकेश पिता गणपत लाल जाति मेघवाल उम्र 22 साल निवासी देवरी ख्वासा थाना मनासा जिला नीमच (एम.पी)

गठित टीम में नारू लाल उ.नि. इन्चार्ज थाना सदर निम्बाहेडा, हैड कानि, हैड कानि सुन्दरपाल नम्बर 1048, कानि. प्रमोद कुमार 1084, कानि हरविन्द्रसिंह 1584, कानि सुनिल 780, कानि. राजकुमार 1167 चालक देवी लाल नम्बर 89 आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ