हजरत रोशन अली बाबा के सद्भावना उर्स के अवसर पर मंत्री आंजना ने आस्ताने पर चादर पेश की

निम्बाहेड़ा। कोमी एकता के प्रतीक सुभाष चौक सब्जी मंडी  स्थित हजरत रोशन अली बाबा साहब के 61वें उर्स के समापन अवसर पर रविवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में समापन हुआ। मंत्री आंजना ने बाबा साहब के आस्ताने पर पहॅुचकर चादर व अकीदत के फूल पेश कर क्षेत्र व प्रदेश में खुशहाली की दुआ मांगी। प्रारम्भ में उर्स कार्यक्रम स्थल पर पहुचने पर आयोजन समिति द्वारा मंत्री आंजना एवं अतिथियों का साफा बांधकर माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। तत्पश्चात बाद नमाज जोहर महफिले रंग कव्वाल सुल्तान उस्मान नियाजी दिल्ली, लोकेश जीवन एण्ड पार्टी उज्जैन द्वारा उर्स में अपने कलाम पेश किये। उक्त कव्वालों द्वारा अपने पेश किये गए अपने कलामों से मुतासीर होकर मंत्री आंजना ने कव्वालों को नजराना पेश किया। उर्स की समापन की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने की तथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झवर, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला फुटबाॅल संघ उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरैशी, पार्षद जावेद खान, रोमी पोरवाल एवं खैमराज मेघवाल बतौर विशिष्ट अतिथि थे।
इस अवसर पर जिला हज कमेटी के जिलाध्यक्ष हाजी अब्दुला खान, हाजी अख्तर पटेल, हाजी भुरू जागीरदार, अनीस शेख, उर्स कमेटी के सदर शकील गोरी, सदिक हुसैन, लियाकत मंसुरी, हाजी कल्लू बा, मतलूब अजमेरी, सलाम मुल्तानी, अनवर मेव, जाकिर हुसैन, अयाज खान, शकील अहमद, लियाकत मंसुरी, मोहम्मद फारूक  छिपा, राजा कुंजड़ा, शेर खान शौकत मंसुरी, बाबू छिपा, रफीक महबूब आजाद गोरी, सिकन्दर खान, मंसूर अली बोहरा, नवेद सिदीकी सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ