डूंगला, (विमल नलवाया)। कस्बे में गौण कृषि उपज मंडी परिसर में चल रहे समर्थन मूल्य पर चने की खरीद का कार्य जारी है एवं यहां 7326 क्विंटल चना आ चुका है।
राजफैड नेफेड के माध्यम से बड़ीसादड़ी क्रय विक्रय सहकारी समिति के कर्मचारियों द्वारा यहां पर खरीद कार्य किया जा रहा है जिसके तहत बुधवार सायं तक 345 किसानों का कुल 7326.5 क्विंटल चना तोला जा चुका है। यहां पर समर्थन मूल्य 5230 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से चने की तुलाई की जा रही है। बाजार भाव से समर्थन मूल्य अधिक होने से बड़ी संख्या में प्रतिदिन किसान अपना उत्पाद बेचने के लिए यहां पर आ रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ