चित्तौड़गढ़, (सलमान)। कपासन पुलिस ने आईपीएल पर ऑनलाईन सट्टा लगाते 7 सटोरियों को पकड़ा हैं। वही इस मामले कपासन नगर पालिका के पार्षद बाल मुकुंद ईनाणी उर्फ बुद्धि प्रकाश ईनाणी को नामजद किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रिती जैन आईपीएस के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशसिंह सांदू व पुलिस उप अधीक्षक कपासन श्रीमती गीता चौधरी के सुपरविजन में आईपीएल मैचों पर चल रहे ऑनलाईन एप्स के माध्यम सट्टा की धरपक्कड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी कपासन फुलचन्द पु.नि. के निर्देशन में ओमप्रकाश ओला उ.नि. मय जाप्ता नंन्दलाल एएसआई, सुरपालसिंह हैडकानिस्टेबल नम्बर 1346, महेन्द्र हैडकानिं, नम्बर 303, सुनिल कुमार कानि 699, श्रवण कानिं. 604 मय सरकारी जीप चालक युवराज सिह नम्बर 1458 के हल्का गस्त व आईपीएल में चल रहे ऑनलाईन जुआ सट्टा कि कार्यवाही हेतु रवाना किया।
जिस पर गठित टीम के द्वारा दौहराने उ.नि. ओमप्रकाश ओला को जरिये खास मुखबीर से सुचना मिली कि अभी आईपीएल मैच चल रहे हैं। जिसमें वर्तमान नगर पालिका कपासन के पार्षद बालमुकंद ईनाणी उर्फ बुद्धिप्रकाष ईनाणी निवासी कपासन बड़े लेवल पर अपने गुर्गों के द्वारा कार में बैठकर आईपीएल के फाईनल मैच जो राजस्थान रॉयल व गुजरात टाइटन्स के लाईव चल रहे। आईपीएल 20-20 क्रिकेट पर लेपटॉप व मोबाईल पर ऑनलाईन ऐप से अन्य व्यक्तियों की आईडी बनाकर उन व्यक्तियों से तथ्यों को बेईमानी से छिपाकर सही नही बता कर सटटा खिलाया जाकर
स्वयं लाभ लेकर उनको नुकसान पहुंचा रहा हैं। उसके आदमी एक सफेद रंग की केटा कार नम्बर आरजे 09 सीसी 7800 में बैठकर धमाणा रोड़ की तरफ गये हैं। उक्त सुचना पर रवाना होकर क्रेटा गाड़ी को डिटेन कर गाड़ी में बैठे चारों व्यक्ति अभिषेक पिता जगदीश उम्र 27 साल
जाति कुम्हार निवासी बस स्टैण्ड कपासन, देवीलाल पिता नानाला जाति सालवी 22 साल निवासी जाशमा थाना कपासन, नीरज पिता लोभचंद जाति जाट उम्र 22 साल निवासी सावा थाना शम्भुपुरा, करण पिता गोपाल जाति कुमावत उम्र 20 साल निवासी बस स्टैण्ड कपासन एवं कार के पास में खड़े तीनों व्यक्तियों में रवि राव पिता शिवशंकर जाति राव उम्र 33
साल निवासी सांवरिया कॉलोनी कपासन, रवि पिता भूपेन्द्र जाति शर्मा उम्र 24 साल निवासी दोवनी थाना कपासन और मनीष कुमार पांडे पिता राकेश कुमार पांडे जाति ब्रहाम्ण उम्र 30 साल स्टेशन गंगरार को डिटेन कर इनके कब्जे से ऑनलाईन एप्स के माध्यम से सट्टा खिलाने में उपयोग में लिये गये उपरकण दो लेपटॉप, 15 एंडरोईड मोबाईल 5 किपैड मोबाईल एवं सट्टा के हिसाब किताब के 7 रजिस्ट्रर, एक डायरी को जब्त किया जाकर नगद 48 हजार 700 रुपये जब्त किये। उक्त मुल्जिमों के खिलाफ धारा 420, 120 बी भादस व 66 आई. टी एक्ट एवं 13 आर. पी. जी.ओ. एक्ट में प्रकरण पंजीबंद्व कर उच्चअधिकारीयों के निर्देशन में अंग्रीम अनुसंधान शिवलाल मीणा पु.नि. थानाधिकारी थाना गंगरार के जिम्में किया गया।
0 टिप्पणियाँ