असरा वेलफेयर सोसायटी के मोहम्मद सिद्दीक नूरी ने बताया इस्लाम धर्म में हज यात्रा का विशेष महत्व माना जाता है। हर वर्ष पूरी दुनिया से लाखों व्यक्ति हज के लिए मक्का मदीना पहुंचते हैं। हज यात्रियों को हज के सभी अरकान, सऊदी अरब के कानूनों, हज यात्रा के दौरान आवश्यक वस्तुओं, सावधानियों आदि के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी देने के लिए हर वर्ष हज पर जाने वाले यात्रियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाता है। जिससे व्यक्ति हज के सभी अरकान पूरे कर सके और इस दौरान उसे किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इसके तहत असरा वेलफेयर सोसायटी द्वारा हज यात्रियों का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें शहर सहित रावतभाटा, निम्बाहेड़ा, बस्सी, बेगूं, जाशमा आदि क्षेत्रों के 80 से अधिक हज यात्री शामिल हुए। इस प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनर अशफाक लोदी साबरी प्रोजेक्टर के माध्यम से हज के सभी नियम एहराम बांधना, सफा मरवा की दौड़, तवाफ करना, काबा शरीफ में नमाज पढ़ना, एयरपोर्ट के नियम, हवाई यात्रा के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां आदि के बारे में विस्तार से समझाया। इस दौरान हज यात्रियों व प्रशिक्षक अशफाक लोदी का असरा वेल फेयर सोसायटी के संस्थापक सिद्दीक नूरी, हाजी ज़ुल्फ़िकार, फजलुर रेहमान, उ.उ. शेख, हाजी गुलाम हुसैन, शहर काज़ी अब्दुल मुस्तफा, मौलाना रशीद,सहित सारे मस्जिदों के इमाम निम्बाहेड़ा हज खिदमात कमेटी के हाजी गुलाम मुस्तफा, अख्तर पटेल, मतलूब अजमेरी, हाजी अब्दुल्लाह, हाजी भुरु भाई, अंजुमन सेकेट्री फैज मोहम्मद शेख, कैशियर लियाकत अली शोरगर आदि ने फुलमाला पहना कर इस्तकबाल किया।
0 टिप्पणियाँ