निम्बाहेड़ा। पूज्य खरतर गच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी मसा की आज्ञानुवर्तिणी स्पष्ठ वक्ता मालवा मेवाड ज्योति पूज्या गुणरंजना श्रीजी का शनिवार को नीमच की तरफ से भव्य मंगल प्रवेश हुआ इस अवसर पर अखिलेश जैन, कमल डागा, अध्यक्ष खरतरगच्छ श्री संघ, कमलेश बाफना, कमल बोथरा, करण छाजेड, दिलीप खिमेसरा, भेरू सिंह बोड़ाना, मुकेश बम, गौतम संघवी, अतुल बोड़ाना,यशवंत चपलोत, सौरभ जैन सहित विहार सेवा समिति के सदस्यों सहित सकल जेन संघ के कई लोग उपस्थित थे। भक्तो द्वारा लगाये जा रहे भगवान महावीर स्वामी के जयकारो के साथ बडे उत्साह व उमंग के साथ साध्वी जी आमलिया बावजी रोड स्थित दादावाडी पहूंची जहां साध्वी जी ने धर्मलाभ उपदेश के साथ ही उपस्थित सभी श्रृद्वालुओं को मांगलिक पाठ का श्रवण कराया। आपको बतादे आमलिया बावजी रोड स्थित प्रसिद्व दादावाडी परिसर में चार साल पहले श्री जिनमणि प्रभ सूरीश्वरजी म0सा0 की दिव्य प्रेरण व आज्ञा से मुनिसुव्रस्वामी जिनालय एवं श्री जिनकुशलसूरि की प्राण प्रतिष्ठा दादावाडी में की गई थी, तब भी साध्वीजी यहां उर्पिस्थत थी वहीं प्राण प्रतिष्ठा की चोथी वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में दो दिवसीय वार्षिक ध्वजारोहण महोत्सव भी साध्वी गुणरजंना श्रीजी के पावन निश्रा में ही आयोजित किया जावेगा।
0 टिप्पणियाँ