चित्तौड़गढ़। गोल प्याऊ स्थित हजरत काजी चल फिर शाह का 94वां उर्स बुधवार को परचम कुशाई के साथ शुरू हुआ।
दरगाह कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट सैय्यद दौलत अली ने बताया कि पांच दिवसीय उर्स की शुरुआत बुधवार को परचम कुशाई के साथ शुरू हो चुका है।साथ ही रात्रि में महफिले मिलाद का आयोजन होगा अगले दिन गुरुवार को बाद नमाज ईशा के महफिले समा होगा शुक्रवार को भी बाद नमाज ईशा के महफिले समा का आयोजन होगा जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल कलाम फरमाएंगे।शनिवार को बाद नमाज जोहर के चादर शरीफ का जुलूस होगा और ईशा बाद महफिले समा के आयोजन के बाद रात्री 3 बजे ग़ुस्ल की रस्म होगी ।उर्स के अंतिम दिन रविवार को सुबह 9 बजे कुल की महफ़िल के साथ दोपहर 1 बजे कुल की रस्म अदा की जाएगी। दरगाह शरीफ में आकर्षक विधुत सज्जा की गई है।बाहर लगी लाइटिंग आकर्षण का केंद्र रही है झण्डे की रस्म के दौरान,ट्रस्टी गुलजार मर्चेंट, ट्रस्टी ए जी मुड़िया,ट्रस्टी अय्यूब मेमन,ट्रस्टी एवं पार्षद अमानत अली,सैय्यद इरफान अली,एडवोकेट इनायत अली,मकसूद अली,इरशाद अली,गुलजार मर्चेंट,अय्यूब मेमन,इस्माइल मंसूरी,हरिप्रसाद आमेटा,इनायत अली,अर्श अली,रफीक लोहार,अकरम अली,अजीज लोहार, साजिद लोहार आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ