साढ़े पांच करोड़ की लागत से बने भाजपा जिला कार्यालय का उद्धघाटन



चित्तौड़गढ़। आज डिजिटल माध्यम से हम एक स्थान से ही 10 कार्यालयों का श्रीगणेश कर रहे हैं और 4 स्थानों पर कार्यालयों का भूमि पूजन कर रहे हैं ये राजस्थान भाजपा के लिए एक उत्सव का अवसर है उक्त विचार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने चित्तौड़गढ़ जिला भाजपा कार्यालय के वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यक्रताओ को  संबाेेधित करते हुये कही । 
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर जैन ने बताया  कि जे पी नड्डा ने राजस्थान के हनुमानगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, सह प्रभारी भारती शाह की उपस्थिती मे एक साथ दस जगह पर कार्यालयों का  उद्धघाटन करते हुये कहा कि मैं बार-बार  कार्यालय शब्द कह रहा हूं ऑफिस क्यों नही ? ऑफिस इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि ऑफिस 10 से 5 बजे तक चलता है और कार्यालय का पट कभी भी बंद नहीं होता। कार्यालय ऊर्जा का केंद्र, संस्कार का केंद्र होता है, एक नयी चेतना देने का केंद्र होता है।
एक समय था, जब हमारी संख्या लाख में होती थी। लेकिन आज हर कोई हमारा परिचय देता है, तो कहता है कि 18 करोड़ सदस्यों वाली सबसे बड़ी पार्टी भाजपा है। राजस्थान में पार्टी के सदस्यों की संख्या करीब 70 लाख है और 80 हजार से ऊपर सक्रिय सदस्य हैं।
राजस्थान की कांग्रेस सरकार को जनता से कोई लेना-देना नहीं है, ये सरकार जनता के मर्म और विषयों को भी नहीं समझती है।
पहले राजस्थान संस्कार, संतोष, शांति और विकास के लिए जाना जाता था। लेकिन अशोक गहलोत ने राजस्थान के मान-सम्मान पर गहरी चोट पहुंचाई है।
कार्यक्रम में प्रदेश संगठन द्वारा इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ओ बी सी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने कहा कि ये कार्यालय उन निष्ठावान कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है जिन्होंने अपने खून पसीने से  सींच कर पार्टी को बूथ स्तर तक  स्थापित किया है। उनका समर्पण आज मूर्त रूप ले रहा है जो एक स्वर्णिम7 पल है । यहां बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरों की खुशी इस बात का प्रमाण दे रही है । 
प्रदेश उपाध्यक्ष एवम चित्तौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी ने कहा किभाजपा जिला कार्यालय पार्टी की गतिविधियों का केंद्र बनेगा।यह सिर्फ ईट पत्थर का ढांचा नहीं बल्कि हजारों लाखों कार्यकर्ताओं के लिए आस्था का केंद्र और योजना बनाने का केंद्र रहेगा। यहां कार्यकर्ता अपने विचारों और अपने कार्यों को आगे बढ़ाने की योजना को  प्रभावी ढंग से लागू कर पाएगा।इस कार्यालय में एक सुसज्जित कांफ्रेंस हाल से लेकर लाइब्रेरी और अन्य सर्वसुविधायुक्त कक्ष बने हुए हैं । जोशी ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
स्वागत उद्बोधन देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक ने उद्घाटन कार्यक्रम में पधारे भाजपा के ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा कार्यालय उद्धघाटन के पल चित्तौड़गढ़ जिले के कार्यकर्ताओं के लिए ऐतिहासिक क्षण हैं , अब चित्तौड़गढ़ जिले के
भाजपा कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक कार्यों के लिए एक विशाल और सर्वसुविधायुक्त भवन मिलेगा जहां से कुशलतापूर्वक कार्यक्रमों का संचालन हो सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस उपलब्धि से  सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हो रहा है जो वर्षों से पार्टी के स्थाई कार्यालय का सपना संजोते हुए निस्वार्थ भाव से पार्टी का कार्य कर रहे हैं।
उद्धघाटन की पूर्व संध्या पर नवनिर्मित भाजपा कार्यालय पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया एवं बुधवार को प्रातः वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन कर आहुतियां दी गई।हवन में  सोहनलाल आंजना,सी पी नामधरानी,कमलेश पुरोहित,कैलाश वैष्णव,श्यामलाल शर्मा,चेतन गौड़ जोड़े से बैठे। 
  उद्घाटन के अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री चंद कृपलानी ने कहा कि वर्षों से संजोए सपने को आज देखने का अवसर हम सभी के लिए बहुत खुशी भरा पल है । 
 विधायक अर्जुनलाल जीनगर, चंद्रभान सिंह आक्या, ललित ओस्तवाल, जिला प्रमुख डॉक्टर सुरेश धाकड़, कार्यालय निर्माण संयोजक आई एम सेठिया ने भी विचार व्यक्त  किये । संचालन जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित ने किया।
कार्यक्रम में विशाल एल ई डी के द्वारा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उद्घाटन कार्यक्रम को लाइव देखा । महिला मोर्चा द्वारा  रंगोली बनाकर परिसर को सजाया गया। महिला मोर्चा कार्यकर्ताओ द्धारा कार्यक्रम मे पधारने वाले अतिथियो के तिलक लगाकर कमल उपरना ओढाया । पूर्व विधायक अशोक नवलखा, छगन लाल सिसोदिया, बद्री लाल जाट,कार्यालय निर्माण सह संयोजक अशोक अजमेरा 
 जिला महामंत्री सोहन लाल आंजना, तेजपाल रेगर, जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल अहीर, करनल सिंह राठौड़,सुशीला जीनगर,ममता शारदा,भूपेंद्रसिंह बडोली,रघु शर्मा,श्रवण सिंह राव,आशा पोखरना,जिला मंत्री सत्यनारायण मेनारिया,अमर सिंह हाड़ा,शंकर गुर्जर,हरिसिंह जाट,शिवलाल धाकड़,भेरूलाल गायरी,जिला कोषाध्यक्ष शैलेंद्र झंवर,जिला मीडिया प्रभारी सुधीर जैन ,सहित मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ विभागों के जिलाध्यक्ष, बुथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी, जनप्रतिनिधि एवं भाजपा के स्थापना के समय से पार्टी से जुड़े हुए वरिष्ठ कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ