प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों की यूडाईस प्लस कार्यशाला आयोजित


चित्तौड़गढ़। भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा देश के समस्त निजी, राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय, मदरसा, संस्कृत विद्यालय, सैनिक स्कूल एवं केन्द्रीय विद्यालयों सहित सभी प्रकार के विद्यालयों के आंकडे एकत्र करने व शैक्षिक प्रगति जानने के लिये ऑन लाईन डाटा केप्चर फाॅरमेट, यूडाईस प्लस पाॅर्टल पर भरवाये जा रहे हैं। इस फाॅरमेट में 12 भाग हैं जिसमें सभी विद्यालयों को वास्तविक सूचनाएं दिनांक 30 मई 2022 तक अनिवार्यतः भरकर सबमिट करना है।
 इस सम्बन्ध में शनिवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन चित्तौड़गढ़ में चित्तौड़गढ़ ब्लाॅक के सभी पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों एवं शहरी क्लस्टर प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों की यूडाईस प्लस कार्यशाला आयोजित की गयी। ब्लाॅक कार्यालय के सन्दर्भ व्यक्ति ओम प्रकाश पालीवाल ने पावर पाॅईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से डाटा केप्चर फाॅरमेट भरने के विभिन्न चरणों एवं प्रपत्रों का प्रषिक्षण देते हुए संस्थाप्रधानों के समक्ष आने वाली समस्याओं के समाधान भी बताये।
  अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार गदिया ने उपस्थित प्रषिक्षणार्थियों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ सभी विद्यालयों के संस्थाप्रधानों से यह फाॅरमेट अपने स्वयं के मार्गदर्शन में एवं जांचकर भरवायें ताकि सटीक व त्रुटिरहित सूचनाएं अपलोड की जा सके। यूडाईस प्लस राज्य की शिक्षा व्यवस्था को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का एक माध्यम है एवं इसी से राज्यों का राष्ट्रीय स्तर पर श्रेणी का निर्धारण किया जाता है। इसी सन्दर्भ में उदयपुर संभाग के सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला समग्र शिक्षा कार्यालय चित्तौडगढ़ के माध्यम से गोकुल विश्रांति गृह सांवरियाजी में आयोजित की गयी जिसमें राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के उपनिदेषक मोटा राम भादू तथा चेतन पालीवाल एवं स्टेट एमआईएस अरविन्द ने प्रशिक्षण प्रदान किया। ब्लाॅक स्तरीय कार्यशाला के आयोजक विद्यालय के कम्प्यूटर शिक्षक लोकेश सोनी ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया व अन्त में प्रधानाचार्य ज्योति लड्ढा द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों का आभार व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ