चित्तौड़गढ़। एक किलो वजनी पथरी को पेशाब की थैली से सफलता ऑपरेशन द्वारा बाहर निकाला गया। साथ ही पेट के हर्निया का मेजर ऑपरेशन करते हुए निम्बाहेड़ा जिला अस्पताल में ऐतिहासिक सर्जरी का कार्य किया गया। सर्जन डॉ अमित गोयल और एनेस्थेसिया एक्सपर्ट डॉ इरशाद शेख की टीम द्वारा यह ऑपरेशन किया गया। उपखण्ड के किरन जी का खेड़ा निवासी 30 वर्षीय महिला के पेटदर्द की शिकायत होने पर अपने परिजनों के साथ अस्पताल पीएमओ डॉ मंसूर खान से मिले। डॉ खान की राय पर सर्जन डॉ अमित गोयल ने हर्निया का ऑपरेशन करने की तैयारी हेतु सभी जांचे करवाई। जांचों में पता चला कि महिला की पेशाब की थैली में बड़ी मात्रा में पथरी गोल पत्थर के आकार में जमी हुई है। इस पर ऑपरेशन किया तो एक किलो वजन की पथरी गोल आकार के पत्थर के रूप में निकली। पथरी की सफलता पूर्वक निकालने के बाद ही पेट के हर्निया का ऑपरेशन करते हुए नेट फिटिंग की गई। चिरंजीवी योजना के तहत आज हुए इस मेजर ऑपरेशन के बाद मरीज महिला का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। सर्जन टीम में सहायक के तौर पर नर्सिंग स्टाफ कमलेश सीरिया, राजू भाई, प्रकाश, इंद्रा बाई ने सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ