सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को जोड़ने हेतु शिविर का आयोजन

चित्तौड़गढ़। प्रयास संस्था एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग चित्तौड़गढ़ के सहयोग से राजस्थान सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं जिसमें एकलनारी विधवा तलाकशुदा, परित्क्यता, वृद्वजन, दिव्यांगजन पेंशन व पालनहार के लिए पात्र और वंचित व्यक्तियों को जोड़ने हेतु ब्लॉक स्तरीय सहायता एवं परामर्श शिविर का आयोजन पंचायत समिति सभागार चित्तौड़गढ़ किया गया।
 इस शिविर में ग्राम पंचायत उदपुरा, घटियावली, एराल, नेतावलगढ पाछली के विभिन्न गांवों से 110 व्यक्तियों ने भाग लिया।
शिविर में पेंशन, पालनहार एवं आधार से जुडी समस्याओं को हाथोहाथ संशोधन कराकर उन्हें लाभान्वित किया गया। इस शिविर में प्रयास संस्था के डॉ. नरेन्द्र गुप्ता, पंचायत समिति विकास अधिकारी कैलाश बाडोलिया, सांख्यिकी अधिकारी जिला परिषद विनोद कुमार गन्ना, देवीसिंह सोलंकी, सांख्यकी अधिकारी पंचायत समिति चित्तौडगढ, कनिष्ठ सहायक कन्हैया लाल भील, प्रयास समन्वयक रामेश्वर शर्मा, सुश्री छवि शर्मा, क्षेत्रीय समन्वयक रामचन्द्र भील एवं नारायण लाल भील ने संदर्भ सेवाएं प्रदान की। सुश्री छवि शर्मा ने बताया कि 25 मई 2022 से इस प्रकार का शिविर क्षेत्र के 20 गांवों में भी लगाकार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जिसमें पेंशन, पालनहार एवं मनरेगा का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को दिलाने का पुरजोर प्रयास किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ