एक दिवसीय कृषि आदान व्यवसाय का प्रशिक्षण आयोजित

चित्तौड़गढ़। कार्यालय सहायक निदेशक कृषि विभाग कपासन के प्रशिक्षण हॉल में उपनिदेशक कृषि विभाग जिला परिषद चित्तौड़गढ़ की अध्यक्षता में एक दिवसीय कृषि आदान व्यवसाय से संबंधित विभिन्न नियमों / अधिनियमों / आदेशों की जानकारी हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
प्रशिक्षण में कृषि उपजिला कपासन के अधिनस्थ पंचायत समिति कपासन, गंगरार, राशमी व भोपालसागर के 68 आदान विक्रेताओं ने भाग लिया है।
 शिवराज जांगिड़, उपनिदेशक कृषि जिला परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा उपस्थित आदान विक्रेताओं को बीज, कीटनाशी व उर्वरक विक्रय में विभिन्न नियम अधिनियमो व आदेशों को अवगत कराते हुए पालना करने के निर्देश दिए। शंकर लाल जाट, सहायक निदेशक कृषि (वि.) चित्तौड़गढ़, जितेन्द्र कुमार सहायक निदेशक कृषि (वि) कपासन रमेश आमेटा कृषि अनुसंधान अधिकारी, रामजस खटीक कृषि अधिकारी (फसल), हीरा लाल सालवी, कृषि अधिकारी (पौ. सं.) प्रशिक्षण में मौजूद रहे। कृषि आदान व्यवसाय जिला संघ अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौड द्वारा सभी कृषि आदान व्यापारियों को कृषि विभाग द्वारा बनाये वैधानिक नियमों के अनुसार व्यवसाय करने का आग्रह किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ