चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ की ओर से चैस इन स्कूल प्रोजेक्ट एवं हर एक के लिए शतरंज खेल योजना के तहत शतरंज के हर तरह के खिलाड़ियों के लिए नए सत्र में पंजीयन के साथ जिला स्तर पर 15 से 30 दिवसीय त्रिस्तरीय प्रशिक्षण शिविरों को आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
जिला शतरंज संघ के सचिव निलेश बल्दवा के अनुसार राजस्थान शतरंज संघ के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन मे नए पंजीयन के साथ सत्र 2022-23 के लिए चैस इन स्कूल प्रोजेक्ट एवं हर एक के लिए शतरंज खेल योजना के तहत 5 वर्ष से 25 वर्ष आयु वर्ग के लडके-लडकियों और 25 से 75 वर्ष तक के महिला-पुरुषों को उनके स्तर के आधार पर जिला स्तर के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं, संगठनों, क्लबो और ऐकेडमिक के साथ मिलकर 15 से 30 दिवसीय त्रिस्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस ऑफलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम को विभिन्न तौर-तरीकों के अनुसार मई माह के अंतिम सप्ताह, 25 मई के बाद से शुरू करने की तैयारी कर ली गई है। इससे पूर्व शतरंज को सीखने और खेलने वाले खिलाड़ियों को निःशुल्क गूगल फॉर्म भर करके अपनी जानकारी 23 मई रात्रि नो बजे तक अनिवार्य रुप से भेजनी होगी। जिससे श्रेष्ठ खिलाड़ियों को तैयार करने के कार्यक्रम को अंजाम देने के सभी पहलुओं को शामिल किया जा सके। प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद अंतिम दिन एक अभ्यास मैच सभी स्तर के प्रतिभागियों का होगा। इस परियोजना में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को आगामी दिवस में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेने का मौका जिला शतरंज संघ की ओर से दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ