स्व. यशपाल बापना का देहदान संपन्न, भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज को सुपुर्द की पार्थिक देह

चित्तौड़गढ़। महावीर इंटरनेशनल केंद्र चितौड़गढ़ के माध्यम से राजस्थान सरकार में सहायक लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत एवं महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ के सक्रिय सदस्य यशपाल बापना का आज 54 वर्ष की आयु में मृत्यु उपरांत देहदान किया गया।
परिवार जनों ने सांसारिक रीति-रिवाजों को संपन्न कर देह को महावीर इंटरनेशनल को भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में भेजने के लिए सुपुर्द की। यशपाल बाफना ने हाल ही में 27 मार्च 2022 को महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ की कार्यकारिणी की एक सभा में संस्था के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन के समक्ष देहदान करने की घोषणा की थी। उस वक्त सभा में उपस्थित सभी व्यक्तियों को आश्चर्य हुआ कि इतनी कम उम्र में अकस्मात उन्होंने ऐसा निर्णय कैसे लिया। 
इस अवसर पर बापना परिवार से उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा बापना, पुत्रियां श्रीमती शिखा बोहरा, दीक्षा बापना एवं परिवार के अन्य सदस्य तथा महावीर इंटरनेशनल से अभय सिंह संजेती, राजेंद्र दोशी, बसंतीलाल मेहता, के एम जैन, सी पी जैन, प्रवीण जैन, अनिल पोखरणा, नवनीत मोदी, प्रकाश पोखरना, निरंजन नागौरी, आर एल मारु, सी एम बोकडिया,  एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। अंतिम विदाई में शहर के कई गणमान्यगणों एवं समाज से बड़ी संख्या में व्यक्तियों ने भाग लिया।
अभय सिंह संचेती ने जानकारी देते हुए बताया कि महावीर इंटरनेशनल चित्तौडगढ़  द्वारा अभी तक 29 लोगों के देहदान के संकल्प पत्र प्रेषित किये। जिनमें पहले से ही तीन दिवंगत आत्माओं की पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज भिजवाया जा चुका है और यह चौथी बॉडी हैं। जिसको आज प्रात परिवारजनों की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा के सुपुर्द कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इस देह को सुरक्षित रखा जाएगा ताकि मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी इस पर अध्ययन कर सके। महावीर इंटरनेशनल चित्तौडगढ़ के सभी सदस्य दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ