शांति मुनि के देवलोक गमन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

भदेसर, (सुरेश जैन)। शांत क्रांत संघ के श्रेष्ठ संत एवं स्थवीर प्रमुख शांति मुनि के अजमेर में देवलोक गमन होने पर उनके पैतृक गांव भदेसर में समता भवन परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
संघ अध्यक्ष सोहनलाल गैलड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि शांति मुनि जी का सांसारिक पैतृक गांव भदेसर था भदेसर में उन्होंने एक से अधिक चातुर्मास किए थे। समता भवन परिसर में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में पेंशनर समाज के अध्यक्ष राम सिंह चौहान, पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह, सरपंच नारायण सिंह, संवाददाता शैलेंद्र जैन, चंद्रप्रकाश, बसंतीलाल खटोड़, मंडल अध्यक्ष पवन आचार्य, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गिरधारी लाल सोनी, समाजसेवी हरक लाल बसेर, शिक्षाविद बंसीलाल बसेर, पूर्व जिला अध्यक्ष रतन लाल गाडरी सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
अंत में 2 लोगसस का पाठ किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरुण गेलड़ा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ