आईसीआईसीआई महिला बैंककर्मी पर एक और 8 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

 चित्तौड़गढ़, (सलमान)।आईसीआईसीआई बैंक की महिला कर्मचारी अक्षिता भट्ट और उसके साथियों द्वारा मोबाइल सिम निकालकर एफडी में से धोखाधड़ी कर रूपये निकालने के मामलों का खुलासा होने के बाद एक और मामला सामने आया है। जैसे-जैसे ग्राहकों को खातों से रुपए निकालने का पता चल रहा हैं। वो अपनी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा रहे हैं। महिला बैंककर्मी अक्षिता भट्ट का एक कारनामा और मामला सामने आया हैं। जिस पर फरियादी ने महिला बैंककर्मी अक्षिता भट्ट पर 8 लाख रूपये धोखे से हड़पने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार धीर सिंह पुत्र मदन सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आईसीआईसीआई बैंक की न्यू क्लॉथ मार्केट ब्रांच से उसने लोन लिया था। गत 2 मई को उसे जानकारी मिली कि धीर सिंह के खाते में आए पैसों की किसी ने एफडी बना ली थी और बीती 11 अप्रेल को ही एफडी से 8 लाख 2 हजार रूपये की रकम निकाल ली थी। वहीं 13 अप्रेल को इसी खाते से 10 हजार रूपये निकाले गये है। जिस पर धीरसिंह ने 2 मई को बैंक मैनेजर को सूचना दी थी। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और धीर सिंह ने एफडी में से 8 लाख 12 हजार रूपये की धोखे से रकम निकालने का मामला दर्ज कराया है।

🔴आरोपी महिला ने सिम निकालकर दिया था वारदात को अंजाम 

धोखाधड़ी के मामले में पहले से ही गिरफ्तार बैंककर्मी बेगूं निवासी अक्षिता भट्ट पत्नी रवि जोशी 9 अप्रेल को धीर सिंह के घर गई थी और चैक बुक अपडेट करने के लिए बोलकर उससे मोबाइल ले लिया। धीरसिंह का मोबाइल लेकर अक्षिता ने सिम निकाल ली और एक खराब सिम उसके मोबाइल में डाल ली और उसने धीर सिंह को कहा कि उसकी सिम खराब है जिस पर उसने नई सिम निकलवाई। इसी दौरान अक्षिता ने सिम का उपयोग कर 8 लाख 12 हजार रूपये की राशि निकाल ली। इस मामले में धीर सिंह ने बताया कि उसने न तो कभी ऑनलाईन सुविधा का इस्तेमाल किया है और न ही उसके पास एंड्रॉयड फोन है। इस मामले में पुलिस ने अक्षिता के खिलाफ एक और मामला दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ