चितौड़गढ़, (सलमान)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश झंवर ,युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा ने जयपुर में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं प.दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय मंच की संरक्षक वसुंधरा राजे सिंधिया के निवास पर वसुंधरा राजे से शिष्टाचार भेंट कर चितौड़गढ़ आने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर वसुंधरा राजे ने सुरेश झंवर व प्रदीप काबरा से जिले में चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए संगठन की जानकारी ली और चितौड़ आने का निमंत्रण स्वीकार किया। उसी समय पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी को कॉल कर चितौड़ जिले के बारे में विभिन्न विषयों पर बात की।

0 टिप्पणियाँ