तस्करों के वाहनों ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, तीन सिपाही घायल

चित्तौड़गढ़ के भादसोड़ा से ख़बर,
तस्करों के वाहनों ने पुलिस जीप को मारी टक्कर,
हादसे में तीन पुलिसकर्मी हुए घायल,
भादसोड़ा पुलिस ने लेसवा-मोखमपुरा मार्ग पर कर रखी थी नाकाबंदी,
इसी दौरान एक के बाद एक तीन इसुजी वाहनों ने नाकाबंदी तोड़ पुलिस जीप को टक्कर मार हुए फरार,
पुलिस ने करवाई जिलेभर में नाकाबंदी,
घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल करवाया भर्ती,
घायलों में रतन लाल, सुरेश कुमार सहित एक अन्य शामिल,
पुलिस सिपाही रतन लाल को आई गम्भीर चोटें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ