धनेत कला में नेत्र एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर शनिवार को

चित्तौड़गढ़, (सलमान)। स्थानीय निवासी स्व. शंकर लाल पांडिया, स्वर्गीय रामसूखी देवी एवं स्व. सूरज देवी पांडिया की पुण्य स्मृति में उनके परिवार जन के सोजन्य से एवं  महावीर इंटरनेशनल हेल्थ केयर चैरिटेबल ट्रस्ट चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में राजकीय कन्या विद्यालय धनेत कला में एक वृहदस्तर पर नेत्र एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर शनिवार 28 मई को प्रातः 8 से 12 तक आयोजित किया जाएगा। 
इस शिविर में महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ की मेडिकल टीम द्वारा नेत्र रोग से संबंधित विभिन्न बीमारियों के रोगियों का निशुल्क परीक्षण कर  इलाज किया जाएगा। आवश्यक दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी एवं  जरूरतमंदों के पास की नजर के चश्मे  निशुल्क वितरित किए जाएंगे। रोगियों के बीपी एव शुगर की जांच भी निशुल्क की जाएगी। 
कैंप संयोजक वीर प्रवीण जैन ने बताया कि नेत्र रोगियों में चयनित मोतियाबिंद के रोगियों के निशुल्क ऑपरेशन महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय चित्तौडगढ़  में जिला अंधता निवारण समिति चित्तौडगढ़ के वितीय सहयोग से निशुल्क किए जाएंगे। 
महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़, पांडिया परिवार से कमलनयन पांडिया एवं रणजीत सिंह भाटी सरपंच धनेत कला ने जनमानस से अनुरोध किया है कि वह कोरोना काल के बाद प्रथम बार क्षेत्र में आयोजित इस नेत्र शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर निशुल्क सुविधाओं का लाभ लें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ