नाबालिक लडकी का अपहरण करने के मामले में महिला सहित तीन गिरफ्तार


गंगरार, (चन्द्र प्रकाश धोबी)।  गंगरार थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण करने के मामले में महिला सहित तीन को गिरफ्तार किया। मामले के अनुसार गंगरार थाना अर्न्तगत निवासी प्रार्थी ने उपस्थित थाना हो रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि 20 मई को प्रार्थी अपने खेत पर था। प्रार्थी ने बताया कि मेरे पीछे मेरे घर पर मेरी माताजी एवं मेरे बड़े भाई की पत्नी एवं मेरी भतीजी जिसकी उम्र 14 वर्ष घर पर ही थी। प्रार्थी अपना कार्य करके वापस अपने घर पहुंचा तो घर पर मेरी भतीजी को नही देखा। इस पर प्रार्थी ने परिवार वालो से भतीजी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया की रिश्तेदार आशा व उसका भाई नारायण व अन्य व्यक्ति कुछ समय पहले कार लेकर आए थे जो प्रार्थी की भतीजी को बहला फुसला कर कुछ कार्य हेतु अपने साथ लेकर चले गये। जो बहुत देर होने पर भी वापस नहीं लौटी। इस पर प्रार्थी परिवार वालों ने उपरोक्त लिखित मुलजिमान की आस पास में बहुत तलाश की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। प्रार्थी रिश्तेदार व आसपास में मेरी भतीजी की काफी तलाश की लेकिन वह नही मिली। उपरोक्त लिखित मुलजिम आशा एवं नारायण व उसके साथ आए अन्य व्यक्ति मेरी नाबालिग भतीजी की उम्र 14 वर्ष को बहला फुसला कर शादी करने की नियत से कही लेकर चले गये हैं वगैरा रिपोर्ट पर शादी की नियम से नाबालिक का अपहरण कर लेजाना का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला चितौड़गढ़ प्रिति जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कैलाश सान्दु के निर्देशन एवं वृताधिकारी सीताराम के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी शिव लाल मीणा पु.नि थाना गंगरार के नेतृत्व में थाना हाजा से विशेष टीम द्वारा नाबालिक लडकी को 24 घण्टो में 22 मई को दस्तयाब कर बाल कल्याण समिती में पेश किया एवं सम्बंधित न्यायालय में बयान लेखबद्ध कराये जाकर मेडीकल ज्युरिष्ट से मेडीकल करवाया गया। नाबालिक लडकी के अपरहण के मामले वांछित अभियुक्तो को हयुम्न इंटेलिजेंस एवं तकनिकी साधनो द्वारा महिला आशा पत्नि राजु उर्फ राजेन्द्र जाट निवासी आमली पुलिस थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा हाल पुत्री शंकरलाल जाट निवासी काला का खेडा उर्फ शम्भुपुरा पुलिस थाना गंगरार व नारायण लाल पिता शंकरलाल जाट उम्र 22 साल निवासी काला का खेडा उर्फ शम्भुपुरा पुलिस थाना गंगरार एवं
 वाहन चालक प्रेमशंकर पिता किशनलाल अहीर उम्र 25 साल निवासी जोजरो का खेड़ा पुलिस थाना गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ की तलाश कर आज गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो से अनुसंधान में पाया कि महिला मुल्जिम आशा द्वारा नाबालिक लडकी को आपने भाई नारायण के साथ शादी कराने के आशय से नाबालिक लड़की के घर से भीलवाड़ा की तरफ बहला फुसलाकर ले जाना पाया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों से घटना में प्रयुक्त वाहन मारुती कार जप्त कर बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया गया जहां से हर तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ