फॉलो अप शिविरों का अधिकतम लाभ ग्रामीणों को मिले, आमजन की समस्याओं का हो त्वरित निस्तारण -जिला कलक्टर



चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुसार गरीब- किसानों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत फॉलो अप शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को गंगरार पंचायत समिति के पुठोली में जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने फॉलो अप शिविर का निरीक्षण किया।

समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने प्रत्येक काउंटर पर जाकर ग्रामीणों से बात की एवं उनके दस्तावेजों को देखा। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ ग्रामीणों को राहत देने के निर्देश दिए। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत फॉलो अप शिविरों का आयोजन करवाने के लिए ग्रामीणों ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। इस दौरान तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ