गौशाला का निखरेगा स्वरूप, सभापति ने किया गौशाला का निरीक्षण

सभापति संदीप शर्मा ने नगर परिषद द्वारा गांधीनगर में संचालित गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को और अधिक सुधार करने के निर्देश दिए।
आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि चित्तौड़गढ़ नगर परिषद द्वारा गांधीनगर में संचालित की जा रही गौशाला का सभापति संदीप शर्मा ने पार्षद बालमुकुंद मालीवाल देवराज साहू एवं गौ सेवा में लगे युवा साथियों के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभापति संदीप शर्मा ने गौशाला परिसर में रंग रोगन किए जाने, नवीन शेड लगाए जाने, पुराने शेड की ऊंचाई बढ़ाने, गौशाला में कच्चे भाग को सीमेंटेड किए जाने, गौशाला में लगी पुरानी जालियों की मरम्मत कर उनको रंग रोगन किए जाने, गायों के खाने के लिए नवीन कुंडलियों का निर्माण किए जाने सहित विभिन्न कार्यों के निर्देश अधिकारियों को दिए! इसके साथ ही सभापति संदीप शर्मा ने संबंधित संवेदक को गौशाला की व्यवस्थाओं को और पुख्ता किए जाने के निर्देश दिए तथा अधिकारियों को दैनिक गौशाला का निरीक्षण किए जाने के भी निर्देश मौके पर दिए।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता प्रशांत भारद्वाज कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र सिंह, राकेश मुंदडा, कमलेश सिंघवी, कमल बाबेल, आशीष नारायणीवाल, सुरेश काबरा, प्रह्लाद प्रजापत, सुमित जैन, राजेंद्र सुराणा, भरत काबरा आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ