बिना शिक्षा के कोई भी अच्छा नागरिक नहीं बन सकता- शिक्षा मंत्री कल्ला


चित्तौड़गढ़, (सलमान)। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शुक्रवार को निम्बाहेड़ा पंचायत समिति के गुडा खेडा में राउमावि के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के कोई भी अच्छा नागरिक नहीं बन सकता। विद्या व्यक्ति को विनम्र बनाती है और विद्या ही व्यक्ति को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यालय में बच्चे कोरे कागज की तरह आते हैं, लेकिन शिक्षक उनको पढ़ा-लिखाकर कलक्टर, डॉक्टर, इंजीनियर और एक बेहतर इंसान बना देते हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत की मंशा है कि राज्य के हर बच्चे को बेहतर तालीम मिले और हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें, ताकि एक सुनहरे भविष्य का निर्माण किया जा सकें। 
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि समाज की प्रगति के लिए शिक्षा का सबसे अहम योगदान है। पहले यह स्कूल जहां संचालित हो रहा था, वहां कमरे छोटे थे। बच्चों और शिक्षकों को और भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लगभग 45 लाख की लागत से गुडा खेडा में राउमावि का नया भवन तैयार हुआ है। इसमें आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, पुस्तकालय कक्ष, कंप्यूटर कक्ष के अलावा खेल के लिए पर्याप्त जगह है। आंजना ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में गुडा खेडा का यह सरकारी स्कूल पूरे क्षेत्र में एक मिसाल बनकर उभरेगा और यहां से पढ़कर हमारे क्षेत्र के बच्चे नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

शिक्षा मंत्री ने निम्बाहेड़ा पंचायत समिति सभागार में शिक्षा विभाग की ली समीक्षा बैठक

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने भी की शिक्षकों के योगदान की सराहना
 शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शुक्रवार को निम्बाहेड़ा पंचायत समिति सभागार में शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर  सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला ने समीक्षा बैठक की शुरुआत में उपस्थित सभी शिक्षा विभाग के अधिकारियों का परिचय लिया।
डॉ. बी.डी. कल्ला ने शिक्षा के साथ शिक्षकों की क्वालिटी से भी समझौता नहीं करने और राजकीय विद्यालयों के मैनेजमेंट को बेहतर करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर महीने सरकारी स्कूलों में अभिभावकों और शिक्षकों की मीटिंग होनी चाहिए।
इस दौरान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने भी शिक्षकों के योगदान की सराहना की।
इससे पहले बी.डी. कल्ला के निम्बाहेड़ा आगमन पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और शिक्षा विभाग की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ