गांधीनगर में चल रहे सीवरेज कार्यों का सभापति ने किया मौका निरीक्षण



चित्तौड़गढ़ (सलमान)। नगर परिषद चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के गांधीनगर में चल रहे सीवरेज कार्यों का सभापति संदीप शर्मा ने मौका निरीक्षण कर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि गांधीनगर क्षैत्र में लगभग 20 किलोमीटर की सीवरेज लाइन डाले जाने का कार्य प्रगतिरत है, जिसका मंगलवार को सभापति संदीप शर्मा ने मौका निरीक्षण किया। जिन-जिन क्षैत्रो में सीवरेज का कार्य समाप्त हो चुका है, वहॉ भी सभापति संदीप शर्मा ने सडक मरम्मत के निर्देश दिये थे। 
इस अवसर पर सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि वर्तमान मे गांधीनगर क्षेत्र में 80 प्रतिशत सीवरेज का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष 20 प्रतिशत कार्य को तकनीकी अधिकारीयों एवं संवेदक को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये, इसके साथ ही जहॉ-जहॉ सीवरेज का कार्य समाप्त हो चुका है, वहॉ बरसात ऋतु में आमजन की परेषानियो को ध्यान मे रखते हुए बरसात से पूर्व सडक की ट्रेचिंग करने तथा सीवरेज के शेष रहे कार्य को भी बरसात से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। 
इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता प्रषान्त भारद्वाज, पार्षद रामगोपाल लौहार, सुमिता मीणा, कनिष्ठ अभियन्ता हरिमोहन आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ