संभागीय पर्यवेक्षक शर्मा ने किया अभियान का निरीक्षण

चित्तौड़गढ़, (सलमान)। राज्य सरकार द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए उदयपुर संभाग में अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु नियुक्त पर्यवेक्षक आरपी शर्मा ने चित्तौड़गढ़ नगर परिषद द्वारा आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान कैंप का निरीक्षण किया। रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि पर्यवेक्षक आरपी शर्मा द्वारा नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा चंदेरिया में आयोजित किए जा रहे हैं। प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर का अवलोकन किया तथा अभियान में किए गए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली एवं लंबित प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य नगर नियोजक सतीश श्रीमाली उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ