लम्बे समय बाद डीएमएफटी की बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़, (सलमान)। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में डीआरडीए हॉल में डीएमएफटी कई बैठक का आयोजन किया जा रहा हैं। बैठक में प्रत्येक विधानसभा से डीएमएफटी के सदस्य भाग ले रहे हैं। जिले में उपलब्ध करीब 154 करोड़ रुपए के बजट में से उच्च प्राथमिकता और निम्न प्राथमिकता के विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव लिए जा सकते हैं। इसके अलावा पूर्व में हुए डीएमएफटी फंड के कार्यों पर चर्चा की जा रही हैं। शिक्षा, हेल्थ, पेयजल, सड़क, सिंचाई सहित अन्य विभागों द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा हो रही हैं।
सीएमएचओ ने कहा जिला अस्पताल में सिटी स्केन मशीन का टेंडर हो गया हैं। अगले 15 दिन में मशीन लगा दी जाएगी।
दो क्रिटिकल एम्बुलेंस के लिए भी ऑर्डर किए जा चुके हैं।

◆ सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किए गए कार्यों को लेकर चर्चा जारी हैं।
◆ जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग के द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा की जा रही हैं।
◆समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा 632 कार्यों में से 574 कार्यों की प्रथम किश्त हस्तांतरण की गई। 
◆ डीएमएफटी नियम 2006 के नियम 15(2) के तहत होने वाले कार्य खनन प्रभावित क्षेत्रों में ही हो सकते हैं। जिसके क्रम में जिले के 226 ग्राम पंचायतों एवं पांच नगर निकाय को खनन प्रभावित माना गया हैं।
◆ जिले में खनन प्रभावित क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाएगा। वहाँ के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
◆ गौतम भड़कत्या ने मांग कि चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर पानी और टॉयलेट की व्यवस्था डीएमएफटी फंड से की जाए।
◆पार्षद अमानत अली ने मांग की कि डीएमएफटी फंड से शहर के कलेक्ट्रट चौराहा, सुभाष चौक सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था की जाएं।

प्रस्तावों पर चर्चा
◆जिले की सभी आंगनवाड़ियों को नवाचार के तहत आधारभूत सुविधाओं में पेयजल एवं शौचालय उपलब्ध करवाने एवं आवश्यक मरम्मत के कार्यों पर चर्चा की जा रही हैं।
◆जिले की ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी एवं डी-शाला के प्रस्तावों पर चर्चा। जिले में 100 स्कूल में स्मार्ट क्लास के लिए चयनित की जाएगा। 50 पंचायतों में लाइब्रेरी की स्थापना स्कूल के बाहर किसी अन्य भवन में कई जाएगी। लागत करीब ढाई करोड़ आएगी। एग्जाम तैयारियां की जाएगी। 20 पंचायत को मॉडल बनाया जाएगा। जिले में 40 खेल स्टेडियम हेतु 10 करोड़ की राशि के प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
◆1500 किसानों को एग्रीकल्चर तकनीकी सीखने एवं बीज वितरण के प्रस्तावों पर चर्चा। पहली बार सब्जी उगाने वाले किसानों को मौका दिया जाएगा।
◆जिले में पशुपालकों की आय बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण एवं बीजू बकरा वितरण के प्रस्तावों पर चर्चा। सभी तहसीलों में चयनित किसान को अपनी आय बढ़ाने के लिए 880 उत्तम किस्म के बकरें उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव पर चर्चा। विधायक चन्द्रभान ने मुर्गी पालन की बात कही।

 नवीन प्रस्तावों पर चर्चा
◆जिला परिषद, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र, समग्र शिक्षा अभियान, नगर परिषद चित्तौड़गढ़, नगर पालिका बेगूं, उप वन संरक्षक चित्तौड़गढ़, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बेगूं, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चित्तौड़गढ़, कार्यालय अधीक्षण राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, जिला उद्योग, उप निदेशक कृषि, पशुपालन विभाग, आईसीडीएस विभाग आदि के लिए 9021.29 लाख के कार्यों के लिए प्रस्ताव पर चर्चा की जा रही हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ