आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एसबीआई द्वारा ग्राहक मीटिंग का आयोजन


चित्तौड़गढ़। भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय चित्तौड़गढ़ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बैंक स्तर पर  ग्राहक टाउन हॉल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न शाखाओं से आमंत्रित ग्राहकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य प्रबन्धक अनुपालन राजेन्द्र सिंह भाटी द्वारा सभी आगुंतक ग्राहकों को पुष्प भेट कर उपरना उढ़ा कर स्वागत किया तत्पश्चात बैंक के अध्यक्ष दिनेश खारा एंव प्रबन्ध निदेशक सीएस शेट्टी के सम्बोधन वीडियो क्लिप प्रसारित कर की गई। मीटिंग में बैंक अधिकारियों द्वारा डिजिटल बैंकिंग सेवा में हो रहे फ्रॉड केसों के संबन्धित विस्तृत जानकारी देकर सावधानी बरतने का सुझाव दिया गया।
परस्पर संवाद में ग्राहक हंस राज अब्बानीए पुनीत जैनए सूरज जड़ियाए हर्षवर्धन पंचोलीए आशीष मुंदड़ाए रघुनाथ शर्माए सुश्री पूनम जड़ियाए जितेंद्र सिंह ने भाग लेकर बैंको द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया।  भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय से अधिकारी अजय कुमार पंचोलीए रामकिशन चांवरियाए सुशान्त श्रीवास्तवए अनुराग संतए श्री हिमांशु धाकड़ उपस्थित थे।
क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों द्वारा ग्राहकों को योनो एपए वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों के लिए डोर स्टेप बैंकिंग एंव बैंक के विभिन्न लोकप्रिय उत्पादों के बारे में और वित्तीय समावेशनए नए ग्राहक संपर्क केंद्र आदि के बारे में मुख्य प्रबन्धक अजय कुमार पंचोली ने जानकारी दी।
सभी सम्मानीय ग्राहकों से उनके द्वारा पुछे गए सवालों का निदान कर फीड बैक लिए जिनको उच्च प्रबंधन को आवशयक कार्यवाही हेतु प्रेषित करने का आश्वासन दिया।
अंत में प्रबन्धक मानव संसाधन गोपाल लखारा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ