चित्तौड़गढ़। पंच देवला के पास एक रोड़वेज बस ने बाईक सवार को चपेट में ले लेने से एक महिला की मौत हो गई। वही एक बालक सहित दो घायल हो गए। जानकारी के अनुसार डेलवास से जवाहर कॉलोनी से सुरेश चन्द्र रेगर अपनी पत्नी व बच्चे के साथ बाईक पर सवार होकर रोलाहेड़ा गांव में अपनी बहिन के यहाँ शादी में भाग लेने जा रहे थे। इसी दौरान भदेसर थाना क्षेत्र के पंचदेवला के पास सिक्सलेन पर रोड़वेज बस ने बाईक को चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही सुरेश रेगर की पत्नी की मौत हो गई। वही हादसे में सुरेश रेगर व उसका पुत्र विकास घायल हो गए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
0 टिप्पणियाँ