छात्राओं के साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकतों के आरोपी शिक्षकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग


चित्तौड़गढ़। छात्राओं के साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकतों के आरोपी शिक्षकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाह की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला शाखा द्वारा प्रदेश कोषाध्यक्ष कालूराम खटीक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोहेड़ा बड़ीसादड़ी में 2 शिक्षकों द्वारा बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ व अश्लील मैसेज करने की निष्पक्ष जांच करा कर दोष सिद्ध होने पर शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त करने की मांग की गई। जिला प्रवक्ता अनिल बारेसा ने बताया कि इस प्रकार की शर्मनाक घटना से समस्त शिक्षक वर्ग की छवि धूमिल हुई है। जिला महामंत्री गोपेश कोदली ने सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

इस अवसर पर दिनेश सालवी, रविन्द्र बैरवा, सुरेश खोईवाल, रतन सालवी, श्याम सिंह, शिव कोदली, सुभाष गारू, प्रकाश कंडारा, सुनील शर्मा, किशन लाल सालवी, हंसराज सालवी, जयदीप शर्मा, राजेंद्र प्रसाद सुखवाल, दीपक शर्मा, अनिल दाधीच, फतेह सिंह सोलंकी, सूर्यकांत तोलम्बिया उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ