नाहरगढ़ गौशाला में ग्रामीणों ने किया चारा दान

भदेसर। ग्राम पंचायत नाहरगढ़ में स्थित कृष्ण गौशाला में चारे की समस्या के निवारण के लिए दानदाता शोभा लाल गाडरी ने 10 क्विंटल चारा खाखला गेहूं का भूसा और प्रेम सिंह राव ने  भी 8 क्विंटल चारा गोशाला में दान किया। भेरु गिरी ने 2100 रुपये गोशाला में भेंट किया।  कृष्ण गौशाला के सदस्यों ने पशुओं के चारे के लिए बने संकट को दूर करने के लिए लोगों से निराश्रित गोवंश के प्रति जागरूक करते हुए दान में भूसा, हरा चारा, चौकर, खल आदि पशु चारा दान में  देने की अपील की। कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष रामेश्वर लाल जाट ने कहा की गोवंश की सेवा कर पुण्य का लाभ उठाना चाहिए और दान वीरों को सम्मानित भी किया जाएगा। गोवंश के भरण पोषण में सहयोग करने वाले गोशाला व्यवस्थापक किशन लाल जाट, शंकरलाल, जगदीश वैष्णव, राजू वैष्णव, हीरू लाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ