रावतभाटा। गत माह उपखंड क्षेत्र रावतभाटा में संचालित ई-मित्रों के औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत बोराव में मुकेश कुमार धाकड़ द्वारा संचालित ईमित्र कीओस्क के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा आवेदन के लिए निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूलने की शिकायत प्राप्त हुई जिसकी जांच में पुष्टि हुई, जिस पर कार्यवाही करते हुए उपखंड अधिकारी कैलाश चंद गुर्जर द्वारा 2 हजार की शास्ती अध्यारोपित करते हुए 15 दिन के लिए निलंबन के आदेश दिए| साथ ही सूचित किया कि वर्तमान में एनएफएसए में नामांकन के आवेदन जारी है। अतः ईमित्र किओस्क पर प्रदर्शित निर्धारित दरों से ज्यादा राशि वसूलने पर शिकायत उपखंड कार्यालय में करें।
0 टिप्पणियाँ