चित्तौड़गढ़, (सलमान)। भारतीय जनता पार्टी चित्तौड़गढ़ ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आम नागरिकों के हित में पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम करने की घोषणा का स्वागत करते हुए राज्य सरकार से मांग की है कि वो भी केंद्र सरकार के अनुरूप करों में कमी कर प्रदेश की जनता को पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत प्रदान करावे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर जैन ने विज्ञप्ति में बताया कि केंद्र सरकार के इस जनहित के निर्णय पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी, सांसद सी पी जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक,विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, अर्जुनलाल जीनगर,ललित ओस्तवाल, जिला प्रमुख डॉक्टर सुरेश धाकड़, उप जिला प्रमुख भूपेंद्रसिंह बडोली,पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट,अशोक नवलखा,छगन लाल शिशोदिया, जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, सोहनलाल आंजना, तेजपाल रैगर सहित जिला पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए इसे जनहित में स्वागतयोग्य कदम बताया। केंद्र सरकार के इस निर्णय से मूलत पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए कम हो जाएगा। सभी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वाले सिलिंडर पर इस साल 200 रुपये की सब्सिडी देने के निर्णय की भी सराहना की । एक परिवार को साल में 12 सिलिंडरों पर दी जाने वाली इस सब्सिडी से जरूरतमंद परिवारों को बहुत बड़ी राहत मिल सकेगी।
0 टिप्पणियाँ